सरधना (मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की 18 दिसंबर को मेरठ में होने वाली रैली के लिए आज सरधना, नवाब गढ़ी और मेहरमती गांव में जनसंपर्क किया गया। पार्टी के जिला मुख्य सचिव सय्याद राणा ने लोगों से कहा कि वंचित समाज को अधिकार दिलाने के लिए ओवैसी की रैली में बड़ी तादाद में पहुंचकर रैली को कामयाब बनाएं।
उन्होंने कहा कि जाट समाज, पटेल समाज, राजभर समाज, कुर्मी समाज, और अन्य समाज के लोगों से समाजवादी पार्टी गठबंधन कर रही है जबकि मुस्लिम समाज के लोगों के अधिकार की बात करने वाली ए आई एम आई एम पार्टी से गठबंधन नहीं कर रही है, जबकि मुस्लिम समुदाय 20 परसेंट है और उत्तर प्रदेश की 31 सीटों पर 40 परसेंट से 65 परसेंट तक है 125 सीट ऐसी सीटे ऐसी है जिन पर मुस्लिम समुदाय 25 परसेंट से अधिक है लेकिन समाजवादी पार्टी मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी नहीं देना चाहती, जो अफसोस नाक बात है। इस बात से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है और आगामी चुनाव में मुस्लिम समुदाय इस बात का बदला ओवैसी साहब को मजबूत करके देगा।
सरधना नगर अध्यक्ष शौकीन अहमद बेताब ने कहा कि जिस समाज की कयादत नहीं होती उसे इंसाफ नहीं मिलता। आज उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज की हालत बद से बदतर हो गई है। अशिक्षा और बेरोजगारी समाज का मुकद्दर बन चुकी है। रोजगार और समानता के अवसर से मुस्लिम समाज को वंचित किया जा रहा है। उच्च शिक्षा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार मुस्लिम समाज को नहीं प्राप्त हो रहा है और जिसकी वजह यह है कि मुस्लिम समाज की कयादत नहीं है। जब तक मुस्लिम समाज अपनी कयादत को मजबूत नहीं करेगा बहुत सारे अधिकार से वंचित रहेगा।आजादी से लेकर आज तक मुस्लिम समाज मुल्क और समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहा है फिर भी कुछ लोग गलत आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान के अनुसार मुस्लिम समाज को शिक्षा, समानता और रोजगार के शुभ अवसर प्राप्त होने चाहिए तभी सभी समाज की बराबरी करने का अवसर मिलेगा।
इस जनसंपर्क अभियान में खालिद मलिक ने कहा कि आज आजम खान जैसा वरिष्ठ नेता जेल की सलाखों के पीछे हैं और समाजवादी पार्टी उनको फंसाए जाने के खिलाफ कोई आंदोलन नहीं कर रही है जबकि निष्पक्ष जांच हो आजम खान साहब बेदाग साबित होंगे। हाजी मुन्ना जिला सचिव व शमशाद मलिक जिला सचिव ने भी लोगों से पार्टी में जुड़ कर मजबूत करने और 18 दिसंबर की मेरठ रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।