साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने नगर पालिका द्वारा मोहल्ले में बनवाई जा रही सड़क में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है ।
एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नगर के मोहल्ला भाटवाड़ा निवासी कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगरपालिका के वार्ड नं० 4 मोहल्ला भाटवाडा में हरिजनों वाले पुल से इकरामुद्दीन अंसारी के घर तक आर०सी०सी० की रोड का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया है । जो निर्माण हुआ है वह मानक के अनुसार नहीं किया गया है। सड़क के निर्माण में न ही सीमेन्ट का अनुपात सही मात्रा में किया गया है, और सड़क के ऊपर सड़क का निर्माण किया है जिससे सड़क उखड़ने लगी है । इसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष को कई बार की जा चुकी है, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई बार ठेकेदार मोहित त्यागी को इस बारे में अवगत कराया गया परन्तु उसने भी कोई शिकायत नहीं सुनी और निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के बाद भी हर घर में दिखाते हुए कहने लगा कि आप लोगों को जहां भी शिकायत करनी है कर लो मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है जहां जाना चले जाना और जहां चाहे शिकायत कर देना। इकरामुदीन अंसारी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। उप जिलाधिकारी सूरज पटेल ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।