मुजफ्फरनगर। बिहार के जनपद मधेपुरा थाना गवालपारा के गांव झांझरी निवासी ताजुद्दीन ने बताया कि उसकी पुत्री 32 वर्षीय रिफाकत खातून का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व गुलशाद से हुआ था।
गुलशाद अपनी पत्नी व पांच बच्चों के साथ बुढाना थाना क्षेत्र के गांव शाहडब्बर में आकर रहने लगा था। जहां पर गुलशाद ग्राम प्रधान की टाइल्स फैक्ट्री में काम करता था। वहीं पर बने क्वार्टर में गुलशाद का परिवार रहता था। आरोप है कि विवाद के बाद गुलशाद ने फैक्ट्री क्वार्टर में ही चाकू से गर्दन काटकर रिफाकत खातून की हत्या कर दी। ताजुद्दीन की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए बुढाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी गुलशाद को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पहलुओं पर मामले की विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने बताया कि गांव शाहडब्बर में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बुढाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बताया कि उसके कब्जे से आला-ए-कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके चलते दोनों के बीच गुरुवार देर रात विवाद हुआ था। विवाद के बाद किसी समय आरोपी ने पत्नी की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया कि दंपत्ति बिहार के मधेपुरा जनपद के रहने वाले हैं।