Skip to main content

सरधना में भाजपा केवल दो बार चुनाव हारी है।

  सरधना विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां पर भारतीय जनता पार्टी 1989 में जीतने के बाद 1991 में विजय पाल सिंह तोमर से हारी है , जो जनता दल के उम्मीदवार थे।इसके बाद 2007 में बहुजन समाज पार्टी के चंद्रवीर ने  भाजपा को हराया है। इसके अलावा भाजपा आज तक सरधना विधानसभा क्षेत्र से नहीं हारी है। 1989 के बाद से लगातार भाजपा का वोट%भी बढा है । पहली बार 25% था जो 2017में बढकर 40.93%हो गया।

पार्टीउम्मीदवार का नामकुल वोटवोट प्रतिशत %मार्जिन

सरधना अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम

पार्टीउम्मीदवार का नामकुल वोटवोट प्रतिशत %मार्जिन
2017
संगीत सिंह सोम
भाजपा
97,92140.93%21,625
अतुल प्रधान
सपा
76,29631.89%21,625
2012
संगीत सिंह सोम
भाजपा
62,43829%12,274
हाजी मोहम्मद याकूब
रालोद
50,16423%12,274
2007
चंद्रवीर सिंह
बसपा
37,46927%9,335
तबस्सुम बेगम
रालोद
28,13420%9,335
2002
प्रो. रविंद्र पुंडीर
भाजपा
51,28236%9,545
हरपाल सैनी
बसपा
41,73730%9,545
1996
रविंद्र पुंडीर
भाजपा
37,55226%1,021
हरपाल सैनी
बसपा
36,53125%1,021
1993
रविंद्र पुंडीर
भाजपा
48,28038%9,121
विजय पाल सिंह तोमर
जेडी
39,15931%9,121
1991
विजय पाल सिंह तोमर
जेडी
36,41833%9,186
सुरेंद्र सिंह
जेपी
27,23225%9,186
1989
अमर पाल
भाजपा
27,43925%3,005
अब्दुल वाहिद कुरैशी
जेडी
24,43422%3,005
1985
अब्दुल वाहिद कुरैशी
एलकेडी
35,44140%10,792
सैयद जकीउद्दीन
कांग्रेस
24,64928%10,792
1980
सैयद जकीउद्दीन
इंक (I)
27,53935%3,656
अब्दुल वाहिद कुरैशी
जेएनपी (एससी)
23,88330%3,656
1977
बलवीर सिंह
जेएनपी
29,68041%3,411
नजीर अहमंद
कांग्रेस
26,26936%3,411
भाजपासंगीत सिंह सोम97,92140.93%21,625
सपाअतुल प्रधान76,29631.89%
बसपाHafiz Imran Yaqoob57,23923.92%
रालोदVakil Chaudhary3,9201.64%
नोटाNone Of The Above1,0870.45%
आईएनडीVasif Ali9640.40%
बीटीएसपीVikas Verma5830.24%
बीबीपीपीTarun Kumar4330.18%
आईएनडीDevender3870.16%
आईएनडीNaresh Kashyap2730.11%
UDF (ओं)Mamta1480.06

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में उधार के पैसे वापस ना करने पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार|

  पीलीभीत के थाना न्यूरिया उधार के पैसे वापस न करने पर हत्या की करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.10.2022 को वादिनी पूनम यादव पत्नी कमलेश यादव निवासी ग्राम सिलेटा एरवा जनपद एटावा द्वारा दिनांक 03.10.2022 को शाम 06.30 बजे से अपने पति के घर से दवाई लेने को कहकर जाने तथा रास्ते से दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी भमौरा थाना न्यूरिया को उसके घर से ले जाने तथा वापस दीनदयाल को उसके घर छोडने के बाद पति के घर न पहुंचने के सम्बन्ध मे लिखित शिकायत थाना न्यूरिया पर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना न्यूरिया पर मु0अ0स0 462/22 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। वादिनी के पति की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा टीमें गठित कर त्वरित बरामदगी के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में थाना न्यूरिया एवं एसओजी टीम के द्वारा दीनदयाल पुत्र हुकुचन्द निवासी भमौरा थाना न्यूरिया से गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में जानकारी हुई कि वादिनी के पति कमलेश यादव जो भमौरा अड्डे के पास रेलवे फाटक पर गेट मैन की नौकरी करता था ने दीनदयाल से करीब 01 वर्ष पहले