साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना संयुक्त व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों की एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संरक्षक पूर्व सभासद नसरूद्दीन मलिक, डॉ शाकिर हसन, मुकेश गर्ग, दिलशाद अंसारी, मुकेश मित्तल, शाहिद मलिक, शाहवेज अंसारी, शाकिर कुरैशी, जाकिर हसन, शाहिद सलमानी, शमीम राणा, सोहेल खान, नसरु मलिक, आरिफ गफ्फार, रिहान आलम आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहेI
जावेद अली राशिद कुरैशी दिलशाद अंसारी शाकिर कुरैशी ने संयुक्त रूप से दीपक पुंडीर को नियुक्ति पत्र दिया। धनपाल जैन नीरज गुप्ता संदीप माहेश्वरी हाजी तहसीन कुरैशी मौ समर शबी खान राहुल जैन जावेद सईद मौबीन कुरैशी अंकुश इमरान नईमु आरिफ सुनील शहज़ाद सुहेल सरफराज़ फुरकान अंसारी नौशाद संदीप आदि ने हर्ष व्यक्त किया।