सरधना विधानसभा से ए आई एम आई एम के भावी प्रत्याशी हाजी आस मौहम्मद ने किया बड़ा ऐलान अब मुसलमान अपमानित नहीं होगा क्योंकि आ गई है उनकी पार्टी
खलील शाह/ साबिर सलमानी की रिपोर्ट
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नेशनल पब्लिक स्कूल लश्कर गंज बाजार सरधना में आयोजित बैठक में भावी प्रत्याशी हाजी आस मौहम्मद ने कहा कि ए आई एम आई एम पार्टी सरधना विधानसभा क्षेत्र में शोषित,वंचित और मुसलमानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आई है।
आज भी सरधना विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब ने उत्तर प्रदेश के शोषित और वंचित समाज को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया है। ए आई एम आई एम पार्टी ने मुसलमानों को दरी बिछाने वाला से टिकट बांटने वाला बनाने का बीड़ा उठाया है। जिस प्रकार आज सपा के मंचों पर मुसलमानों को अपमानित किया जा रहा है उसका बदला ए आई एम आई एम को वोट देकर सत्ता में हिस्सेदारी लेकर लेना होगा। हाजी आस मोहम्मद ने कहा कि उनके भाई हाजी अमीरुद्दीन ने तमाम उम्र समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में गुजार दी और जब किसी बीमारी की वजह से उनका इंतकाल हुआ तो समाजवादी पार्टी का कोई नुमाइंदा भी उनके परिवार की खबर गिरी करने नहीं आया । आजादी से लेकर आज तक मुस्लिम समाज सेकुलर दलों को अपना वोट देता आ रहा है लेकिन उसके बदले में उसे उसके अधिकार और इंसाफ से वंचित किया गया, आज ए आई एम आई एम पार्टी सब को इंसाफ दिलाने के लिए आई है,इसलिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में इसे वोट देकर कामयाब बनाएं।इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष फहीम राजा एडवोकेट, मुख्य जिला महासचिव सय्याद राणा, जिला सचिव हाजी शमशाद मलिक, जिला सचिव वली युर्रहमान ,सरधना विधानसभा अध्यक्ष अशरफ राणा, और सरधना नगर अध्यक्ष शौकीन अहमद बेताब,हाजी मुन्ना संयुक्त जिला सचिव,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्लाह मेहर ने की तथा संचालन कारी आरिफ ने किया।