साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सेवा भारती सरधना द्वारा मौहल्ला महाराणा प्रताप नगर सरधना स्थित नवनिर्मित माता मंदिर में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाया गया। जिसमें सभी भक्तों ने भजन कीर्तन कर सबको भक्ति और आनन्द से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुशील कुमार एडवोकेट, राजीव जैन मन्डल अध्यक्ष भा जा पा, तथा शैलेन्द्र गुप्ता ने माता के मंदिर में धूप-दीप जलाकर किया।
पूर्व मन्डल अध्यक्ष विनोद जैन, सभासद सुभाष वेदप्रकाश, सभासद सन्जीव पवार ने पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर श्री राजीव जैन ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते जिससे भारत वर्ष को सौर ऊर्जा अधिक मिलना प्रारंभ हो जाती है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता में इस पर्व का महत्व आदि काल से ही है। महाभारत काल में भी भीष्म पितामह ने शरशय्या पर तब तक शरीर नहीं छोड़ा था सूर्य उत्तरायण नहीं हो गये। भारतीय परिवारों में इस पर्व को बहुत ही पवित्रता और उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। इसके उपरांत सेवा भारती सरधना द्वारा माता मंदिर के लिए चार दरें भेंट स्वरूप दिये गये ताकि बैठने में सुविधा रहे। उपस्थित सभी सदस्यों ने भजन कीर्तन कर वातावरण को आनन्दमय और उल्लास से भर दिया।सभी ने खिचड़ी, मूंगफली, रेवड़ी, गुड़ आदि प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील शर्मा तथा सन्चालन जितेंद्र विश्वकर्मा ने किया। जागृति, सन्जीव गुर्जर, महिपाल सिंह,विनय कुमार,आशू प्रभा, रीता शर्मा, सीमा शर्मा,शारदा गुप्ता, अतरकली, सुदेश, मनोज, कैलाश चन्द, कल्लू सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, नागेन्द्र राठी, शुभम् आर्य, सन्नी विश्वकर्मा, शिवांश विश्वकर्मा, रानू शर्मा,लोकेश जैन, दीपक सागर, आदि उपस्थित रहे। जिला मंत्री जितेंद्र विश्वकर्मा ने बालाजी गैस एजेंसी वाले श्री सुधांशु गोयल को सेवा भारती सरधना की ओर से धन्यवाद दिया।