सरधना विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में जीशान आलम को प्रत्याशी बनाया है। जीशान आलम राष्ट्रीय लोक दल से सरधना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे और उन्होंने विधानसभा की बहुत तैयारी कर रखी थी। राष्ट्रीय लोक दल से उनका टिकट नहीं हुआ था और उन्होंने ए आई एम आई एम को अपनाया और ए आई एम आई एम ने उन्हें सरधना विधानसभा का टिकट देकर किस्मत आजमाने का मौका दिया है। उनके टिकट हो जाने पर ए आई एम आई एम के कार्यकर्ताओं में खुशी और जश्न का माहौल है।