Skip to main content

इस तरह नहीं लड़ सकते ---

M wadood sajid

 भारतीय मुसलमानों की दृष्टि से यदि हम वर्तमान युग की तुलना भारत के ज्ञात इतिहास से करें तो यह युग बहुत ही असामान्य लगता है। इसलिए स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने होंगे। कभी नहीं आए। तब भी नहीं जब आंदोलन बाबरी मस्जिद के खिलाफ राम मंदिर की शुरुआत। खूनी रथ यात्रा निकाली गई। मुस्लिम विरोधी दंगे शुरू हुए।  उनकी अवज्ञा किसी काम की थी या नहीं लेकिन उनकी अवज्ञा कभी प्रतिबंधित नहीं थी। जिन दलों को उनके वोट की जरूरत थी, उन्होंने भी उनकी शिकायतें सुनीं। लेकिन ऐसा लगता है कि अब किसी को लोगों के वोट की जरूरत नहीं है। अब कोई इस्तेमाल नहीं कर रहा है उनका नाम वोट पाने के लिए। अब हर दल दूसरे वर्ग के वोटों के लिए चिंतित है। और अब हर दल खुले तौर पर खुद को धर्मनिरपेक्ष साबित करता है। करने में गर्व महसूस कर रहा है।


  बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के विदेश मंत्रालय के पूर्व अधिकारी काजी मसूद हसन सिद्दीकी द्वारा समीक्षा की गई।मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी और मौलाना फजलुर रहमान कासमी ने कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार, 67,500 मुस्लिम विरोधी 1990 के दशक तक दंगे हो चुके थे। इनमें से 23,500 दंगे 1984 के सिख विरोधी दंगों की तीव्रता के थे। 37 साल पहले हुए सिख विरोधी दंगे निस्संदेह भयानक थे। 2004 तक, प्रत्येक पीड़ित को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता दी जाती थी दिल्ली और केंद्र सरकार से सहायता। हालांकि, अप्रैल 2005 में, तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 2200 पीड़ितों के परिवारों के लिए 7.22 अरब रुपये प्रदान किए। क्या किसी सरकार या कांग्रेस सरकार ने पीड़ितों के लिए ऐसी कोई राशि आवंटित की है 2005 तक हजारों मुस्लिम विरोधी दंगे हुए?  किसी ने जाकर मनमोहन सिंह या सोनिया गांधी से कम से कम 1984 के मुस्लिम विरोधी दंगों के पीड़ितों की रिपोर्ट करने के लिए नहीं कहा।


  जो भी हो, यह सब हुआ है लेकिन इन सबके बावजूद मुसलमानों के लिए ऐसा समय कभी नहीं रहा, जैसा आज है।  2019 में उनका वोट भारहीन हो गया।  अब स्थिति यह है कि अन्य सभी राजनीतिक दलों द्वारा मुस्लिम वोटों को महत्वहीन माना गया है।वर्तमान प्रधान मंत्री के पहले कार्यकाल में, 'धर्मनिरपेक्ष' दलों ने अपनी शैली बदल दी थी, लेकिन इस दूसरे कार्यकाल में इन दलों ने अपना रास्ता खो दिया है। कट्टर लेखक प्रदीप सिंह लिखते हैं, ''राष्ट्रीय राजनीति बदल रही है.'' तो कोई श्रीराम के साले के लिए मंदिर बनाने की बात कर रहा है तो कोई भगवान परशु राम की दहलीज पर पहुंच रहा है.


 कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वह बयान याद है, जिन्होंने 12 दिसंबर, 2021 को जयपुर में एक रैली में कहा था, 'कानून के शासन को वापस लाने की जरूरत है।' कांग्रेस यानी मुस्लिम और अन्य गैर-हिंदू वर्ग भी अपनी योजना से गायब हैं।समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने 31 दिसंबर 2021 को कहा था कि अगर हम सत्ता में होते तो एक साल में राम मंदिर बना लेते। और वह जल्द ही अयोध्या जकरराम राम लला के दर्शन करेंगे।

 

  गुरुग्राम के पार्कों और अन्य खुली जगहों पर जुमे की नमाज को लेकर काफी बवाल हुआ है, लेकिन कौन सा राजनीतिक दल खुलकर सामने आया है?  केवल गुरुग्राम में रहने वाले और कंपनियों, कारखानों और कार्यालयों में काम करने वाले मुसलमानों को ही हर शुक्रवार को बदमाशों का सामना करना पड़ रहा है, प्रदर्शन और यह गलत है।  अंदाजा लगाइए कि जब मुख्यमंत्री इस तरह की निराधार और झूठी बातें फैला रहे हैं तो उपद्रवियों को कौन रोकेगा।


 अब सवाल यह है कि अब मुसलमानों के सामने क्या रास्ता है?राजनीति से हटना संभव नहीं है.लेकिन राजनीतिक जमीन अपनी जगह नहीं है.  आपको प्रतिस्पर्धा करनी होगी। आपको समस्या का समाधान खोजना होगा। लेकिन प्रतिस्पर्धा के लिए आपको एक और अलग रास्ता अपनाना होगा। और यह एक प्राकृतिक सिद्धांत है। नहीं किया जा सकता।  यहाँ लोहे को काटने के सिद्धांत का पालन करने की कोशिश काम नहीं आएगी। लोहे को काटने के लिए कुछ और खोजना होगा, भले ही वह तीव्रता के मामले में लोहे से कम हो। अल्लामा इकबाल ने उर्दू में अनुवाद करते हुए कहा था:

 फूल के पत्ते से हीरे का कलेजा काटा जा सकता है


  इतिहास के पन्ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 6 अगस्त, 1945 को जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा गिराए गए परमाणु बम के विनाश के वृत्तांतों से भरे हुए हैं। तापमान 4,000 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।  एक समय में, एक किलोमीटर के दायरे में 66,000 लोग और 1,00,000 से अधिक लोग झटकों से मारे गए थे।  यह अफवाह थी कि अगले 75 वर्षों तक यहां कुछ भी नहीं बढ़ेगा।  लोगों ने व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कोशिश की हिरोशिमा फिर से उठ खड़ी हुई।  भगवान का शुक्र है कि हिरोशिमा जैसी कोई चीज नहीं है।


 हमारा प्रयास स्थिति का सामना करने के लिए नहीं बल्कि केवल स्थिति का वर्णन करने के लिए है। कुछ दल कुछ काम कर रहे हैं लेकिन अलग-अलग। हमारे संसाधन अलग से खर्च किए जा रहे हैं। हमें इन संसाधनों को मिलाकर काम करने की जरूरत है। संसाधन केवल वित्तीय और भौतिक नहीं हो सकते हैं, बल्कि वैज्ञानिक, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक भी।


  यह राजनीतिक टकराव का समय नहीं है। यह उनकी अपनी भाषा में जवाब देने का समय नहीं है। सभी ग्रहों के शैतान यहां आकर जमा हो गए हैं। आप उनसे उनकी शैली में नहीं लड़ सकते।  'संसद' पर्व पर दैत्यों की बहस और वाद-विवाद देखिए। कहा जाता है कि ये योगी और मोदी आपको बचाने के लिए हमेशा नहीं रहेंगे। यह एक ऐसा बयान है जो इसके दर्जनों नकारात्मक अर्थ निकाल सकता है और इसे निकाला जा रहा है इस चुनौती की क्या जरूरत थी? क्या इसका कोई असर हुआ या फायदा हुआ? इन मौखिक 'बमों' से आप कुछ सौ या कुछ हज़ार लोगों की तालियाँ बटोर सकते हैं। आप बदमाशों के हाथ और जीभ को नहीं रोक सकते। 'जो पहले से ही आप-विरोधी भावनाओं से भरे हुए हैं' आगे अपने विरोधी बना रहे हैं।


  एक सवाल जो अक्सर पूछा जाता है कि समाधान क्या है?  मेरे पास अकेले समाधान नहीं है। मैं यह नहीं कर सकता। पार्टियों और नेताओं द्वारा मिलकर समाधान खोजा जाना चाहिए। लेकिन एक समान स्तर पर, खुले तौर पर सभी को विश्वास में लेकर और स्वार्थ से ऊपर उठकर - पार्टियां अपने पर काम कर रही हैं अपने हैं, लेकिन राजनीतिक मामलों में हमें एकजुट होना होगा। उस समय, एक व्यावहारिक समाधान निकलेगा। तड़क-भड़क वाले भाषणों के साथ कुछ सौ युवाओं की भीड़-भाड़ वाली सभाओं से हम बाहर निकलना नहीं चाहते हैं। आपके पास कुछ भी नहीं है सब कुछ के बावजूद इंदौर में बदमाशों की कानूनी गिरफ्तारी की व्यवस्था करें।  इंकलाब के 19 दिसंबर, 2021 के अंक में प्रकाशित एक कॉलम में इसका विस्तार से जिक्र किया गया था। बदमाशों ने स्थानीय वकीलों को इसका पीछा नहीं करने दिया और हाईकोर्ट ने 11 तारीख को तारीख तय कर सुनवाई कर जमानत दे दी। इस प्रकार, हम अपने अस्तित्व के लिए नहीं लड़ सकते।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन