साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना विधानसभा से सपा वे आर एल डी के गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान का ग्राम चांदना मैं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया स्वागत. प्रवेश प्रधान. चौधरी नीरज.नवीन.नितिन पालीवाल.परमेंद्र.अशोक.किशन सिंह. आदि ग्राम वासियों ने भारी समर्थन दिया व तन मन से साथ देने का वादा भी किया गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान ने सरधना नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ग्राम चांदना. छाबड़िया मोहल्ला.मंडी चमारान. महाराणा प्रताप नगर. स्वर्गीय पूर्व विधायक अब्दुल वहीद कुरैशी के पुत्र समर कुरेशी के निवास स्थान पर भी अतुल प्रधान समर कुरैशी से मिलने पहुंचे और डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान तेज गति से चलाया.
बिनोली रोड.हलाल पुरा.मे स्वर्गीय एस.आई अशफाक अहमद शाह के यहां भी गए गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान के पहुंचते ही मोहल्ला वासी जमा हो गए और अतुल प्रधान मोहल्ला वासियों ने जोरदार स्वागत किया अतुल प्रधान ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही इस सरकार में जातिवाद बेरोजगारी महंगाई को रोकने में विफल रही है इस बार उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को बाहर कर रही है इस बार अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गठबंधन की सरकार उत्तर प्रदेश में मजबूती से बन रही है अतुल प्रधान ने कहा सभी समाज का समर्थन व प्यार मिल रहा है.आग़ा अली शाह. ने कहा इस बार अतुल प्रधान को भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजेंगे और सभी से अतुल प्रधान को वोट देने की अपील की है अब्दुल कादिर जिलानी. इब्राहिम नल वाले. चौधरी अकबर घोसी आगा अली शाह.चेयरमैन पुत्र शावेज अंसारी.अशफाक अहमद.डॉक्टर मंजूर इलाही. यूनुस ठेकेदार. शाहिद मलिक. नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी. ललित गुर्जर. मंजूर मलिक. जाहिद अंसारी मुर्गा.नाजिम अंसारी. अकरम अंसारी. एडवोकेट नफीस अंसारी आदि मौजूद रहे
डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में ग्राम महादेव.जिटकरी. कुशावली. नवाब गढ़ी.नंगला ऑर्डर आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की है