साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना के जंगल में ताबड़तोड़ चोरियों से किसानों का जीना दूभर हो गया है ऐसी ही एक घटना गंग नहर के नीचे करण गोस्वामी के ट्यूबेल से एक 75 हॉर्स पावर का मोटर स्प्रे मशीन व अन्य सामान लगभग. 30.40. हजार रुपए का चोरी हो गया है इसके साथ-साथ हरपाल का भी चोरों ने टूवेल से समर सेविल छोड़कर बाकी सब सामान चोरी हो गया है इसके अलावा नगला ऑर्डर से भी लगभग चार-पांच टुवेलो से भी मोटर व अन्य सामान चोरी हो चुके हैं करण गोस्वामी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर भी अभी तक कोई चोर या कोई संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो सका है इन चोरियों से किसानों को अपने खेतों पर काम करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है टूवेंलों से बार-बार मोटर चोरी होने से फसलों को पानी भी समय पर नहीं दिया जा रहा है जिससे फसल खराब होने का डर बना रहता है