Skip to main content

चारपाई के चुनाव निशान पर वोट देन से आज़ादी मिल सकेगी बहुजनो निकलो मकानों से जंग लडो बेईमानो--गादरे*

   मेरठ:- बहुजनों निकलो मकानों से, जंग लड़ो बेईमानों से,जंग लड़ने का सीधा तरीका व संवैधानिक तरीका चारपाई के निशान पर वोट देकर अपनी आजादी की लड़ाई लड़ने में हमारा सहयोग दें। जिससे हमारी आने वाली नस्लें गुलाम ना हो पाए।





बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ दक्षिण विधान सभा प्रत्याशी राजुद्दीन गादरे ने जनसंपर्क के दौरान जनता को जागरूक किया। आप अक्सर सुनेंगे  यादव राजनीतिज्ञों ने यादवों को मूर्ख बनाया, मुलायम सिंह ने समाजवाद के नाम पर पिछड़ों को मूर्ख बनाया, मायावती ने दलित को मूर्ख बनाया, शिबू सोरेन ने आदिवासी को मूर्ख बनाया, चौधरी चरण सिंह और देवीलाल ने जाटों को मूर्ख बनाया, शरद पवार ने मराठा को मूर्ख बनाया। 

लेकिन आपने कभी नहीं सुना होगा तिलक, नेहरू, नरसिम्हा राव, अटल बिहारी, कमलापति त्रिपाठी, रिटा बहुगुणा, जगन्नाथ मिश्र, केदार पांडेय, विन्देशरी दुबे, भागवत झा ने ब्राह्मण को मूर्ख बनाया। आप ये भी नहीँ सुने होंगे कि राजनाथ सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, वीरभद्र सिंह, अजय सिंह बिष्ट ने राजपूतों को मूर्ख बनाया। आपने आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, रघुवर दास, गांधी के बारे में कभी नहीं सुना होगा कि इन लोगों ने बनिया को मूर्ख बनाया।

सोचने पर मजबूर कर दिया फिर क्या कारण है कि देश की 85 प्रतिशत आबादी वाले नेता को लांछित किया जाता है और 10 प्रतिशत आबादी वाले नेता का महिमामंडन ? 

वो कौन लोग है जो वंचित समाज के नेता को जातिवादी कहता है और सवर्ण वर्ग के नेता को देश का नेता का लेबल लगाता है ?

वो कौन लोग है जिसे अम्बेडकर, कांशीराम, मायावती, लालू  प्रसाद, मुलायम सिंह, चौधरी चरण सिंह, ताऊ देवीलाल, सर छोटू राम में सारे खोट नज़र आते हैं ? अगर आप भारत के सच्चे नागरिक हैं तो इन प्रश्नों का उत्तर ढूंढ कर वैसे वर्ग के लोगों का बहिष्कार कीजिये और कसम खाइये कि कुछ भी हो जाय उस वर्ग के उम्मीदवार चाहे किसी भी दल का हो वोट नहीं देंगे, ताकि आपकी आनेवाली पीढ़ी को सच्ची आज़ादी मिल सके। 75 सालो से आजादी के बाद भी हम आजाद नही? मूल निवासियों को समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित राष्ट्र और समाज की सुरक्षा स्थापना मे चारपाई के चुनाव निशान पर मतदान करें।  अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हमारी आने वाली पीढियां गुलाम ही होंगे।

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में उधार के पैसे वापस ना करने पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार|

  पीलीभीत के थाना न्यूरिया उधार के पैसे वापस न करने पर हत्या की करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.10.2022 को वादिनी पूनम यादव पत्नी कमलेश यादव निवासी ग्राम सिलेटा एरवा जनपद एटावा द्वारा दिनांक 03.10.2022 को शाम 06.30 बजे से अपने पति के घर से दवाई लेने को कहकर जाने तथा रास्ते से दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी भमौरा थाना न्यूरिया को उसके घर से ले जाने तथा वापस दीनदयाल को उसके घर छोडने के बाद पति के घर न पहुंचने के सम्बन्ध मे लिखित शिकायत थाना न्यूरिया पर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना न्यूरिया पर मु0अ0स0 462/22 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। वादिनी के पति की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा टीमें गठित कर त्वरित बरामदगी के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में थाना न्यूरिया एवं एसओजी टीम के द्वारा दीनदयाल पुत्र हुकुचन्द निवासी भमौरा थाना न्यूरिया से गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में जानकारी हुई कि वादिनी के पति कमलेश यादव जो भमौरा अड्डे के पास रेलवे फाटक पर गेट मैन की नौकरी करता था ने दीनदयाल से करीब 01 वर्ष पहले