Skip to main content

हिंदू मुस्लिम को एक गिलास से पानी पिला देने वाले डाक्टर सैफुद्दीन किचलू को सरकारों ने क्यों भुला दिया ?

 सैफुद्दीन किचलू (15 जनवरी 1888 - 9 अक्टूबर 1963) एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता, बैरिस्टर, राजनीतिज्ञ और बाद में शांति आंदोलन के नेता थे।  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक सदस्य, वह पहले पंजाब प्रांतीय कांग्रेस कमेटी (पंजाब पीसीसी) के प्रमुख बने और बाद में 1924 में एआईसीसी महासचिव बने। उन्हें पंजाब में रॉलेट एक्ट के लागू होने के बाद विरोध प्रदर्शनों के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।  मार्च 1919। वह जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापक सदस्य भी थे।  1952 में उन्हें स्टालिन शांति पुरस्कार (अब लेनिन शांति पुरस्कार के रूप में जाना जाता है) से सम्मानित किया गया।

डाक्टर सैफुद्दीन किचलू को सरकारों ने क्यों भुला दिया ?

सैफुद्दीन किचलू अमृतसर के एक ऊनी कपड़े एवं जाफरान के व्यापारी ख्वाजा अजीजुदीन के पुत्र थे। उनका जन्म जनवरी 1888 में हुआ। मैट्रीकुलेशन पास करने के बाद 1907 में “एफ.ए.'' किया। उन्होंने 1912 में जर्मनी से दर्शनशास्त्र में पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की। प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद भारतीय नेताओं ने पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की, तो इंग्लैंड की ओर से कठोरता का व्यवहार प्रारम्भ हुआ। लेख एवं भाषणों पर पाबंदी लगाने के लिए रौलट एक्ट पास किया गया। इसके विरोध में आवाज उठाने के लिए 30 मार्च 1919 को जलियाँवाला बाग अमृतसर में एक सम्मेलन हुआ। डाक्टर सैफुद्दीन किचलू ने उत्साहपूर्ण भाषण दिया। 4 अप्रैल 1919 को पंजाब सरकार ने डिफेंस आफ इंडिया एक्ट के अनुसार सभाओं में भाषण करने पर पाबंदी लगा दी। 6 अप्रैल को रौलट एक्ट के विरोध में देशव्यापी हड़ताल हुई। 19 अप्रैल को रामनौमी का जुलूस अमृतसर में निकला, तो उसमें मुसलमानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसे डाक्टर किचलू के व्यक्तित्व का चमत्कार कहिए कि हिन्दू मुसलमान दोनों ने एक ही गिलास में पानी पिया। 10 अप्रैल को पंजाब के गवर्नर ने उन्हें और डाक्टर सत्यपाल को सलाह मशवरे के लिए अपनी कोठी पर आमंत्रित किया और जब ये लोग तमाम पहुँचे तो उनको गिरफ्तार कर के फौजी गाड़ी में बिठाकर धर्मशाला में नजरबंद कर दिया। इन लोगों की गिरफ्तारी पर आवाज उठाने के लिए सभा हुई। 13 अप्रैल को यह सभा जालियाँवाला बाग में हुई, जिसमें बीस हजार हिन्दू-मुसलमान और सिख सम्मिलित थे। गवर्नर पंजाब के आदेश पर जनरल डायर 150 सिपाहियों के साथ वहां आ पहुँचा और पहुंचकर अंधाधुंध गोलियाँ चलाना प्रारम्भ कर दीया, जिसमें तीन सौ पच्चहतर 375 व्यक्तियों की जान गई और एक हजार दो सौ 1200 जख्मी हुए। जालियाँवाला बाग की दुर्घटना का विवरण “जालियाँवाला बाग'' के शीर्षक से वर्णित है।

डाक्टर किचलू को अमृतसर षडयंत्र केस का मुख्य आरोपी ठहरा कर उम्र कैद की सजा सुनाई गई। इस फैसले के विरोध में लंदन प्रिवी कांउसिल में अपील की गई, और प्रशासन ने आम राय के तनाव के कारण डाक्टर किचलू की रिहाई के आदेश दे दिए। सन् 1946 भारत के इतिहास में एक भयानक वर्ष था। मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान को प्राप्त करने के लिए डाइरेक्ट एक्शन का ऐलान कर दिया। मार्च 1947 में स्थिति अधिक बिगड़ गई। जगह-जगह सांप्रदायिक दंगे होने लगे। डाक्टर किचलू एक हिन्दू अमीर जमीनदार कल्याण दास का मुकद्दमा लड़ने के लिए गए थे। वहाँ एक भीड़ ने कल्याण दास की हत्या करने के बाद डाक्टर किचलू पर आक्रमण करके घायल कर दिया, और उन्हें घसीट कर ले गए, और एक कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा जिस पर लिखा था कि मैं काँग्रेस त्याग करके मुस्लिम लीग में सम्मिलित हो रहा हूँ। इनकार करने पर उन्हें मार-पीट करके बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया, जहां से उनका भतीजा हनीफ किचलू, जो डोगरा रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल था, इन्हें मिलिट्री अस्पताल में ले गया। कुछ दिनों के बाद अस्थायी हुकूमत के रक्षामंत्री बलदेव सिंह की सहायता से उन्हें अमृतसर पहुँचाया गया। देश के बटवारे के बाद अमृतसर छोड़ कर दिल्ली आना पड़ा। दिल्ली का वातावरण खराब हुआ तो उन्हें दिल्ली को भी छोड़ना पड़ा। वे श्रीनगर चले गये। बैरिस्टर की हैसियत से उन्होंने दिल्ली और मेरठ में चलाए जाने वाले भारतीयों के विरुद्ध षड्यंत्र केसों की पैरवी की थी। खिलाफत आंदोलन के भी आप नेता थे। आल इंडिया अमन कमेटी के अध्यक्ष और विश्व अमन कमेटी के उपाध्यक्ष थे। दुख की बात है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद डाक्टर किचलू जैसे महान और नि स्वार्थ बुद्धिजीवी और त्यागी नेता की सेवाओं से लाभ नहीं उठाया गया। 9 अक्टूबर, 1963 को असहाय स्थिति में उनकी मृत्यु हो गई।




Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान