Skip to main content

 


किसान सत्याग्रह आन्दोलन मंडोला, गाजियाबाद (यू.पी.) संयोजक महेन्द्र सिंह त्यागी सह संयोजक आर.डी.त्यागी

दिनाँक:03.०५.

0.3.01/22-2

पत्रांक:...

ज्ञापन

सेवा मे,

ओमान जिलाधिकारी महोदय,

जिला शाजियाबाट (उ०प्र०

मान्यवर.

आपको अवगत कराना है कि दिसम्बर 2016 से गाजियाबाद जिले की लोनी तहसील के मडौला गाँब समेत 6 गांव के किसान आवास विकास परिषद की गलत नीतियों व बेठे हुए मुआवजे की मांग को लेकर आवास विकास कार्यालय मडौला विहार जना पर धरनारत है आन्दोलनके क्रम में समय-समय पर किसान पंचायत करके गांधीवादी तरीके से अहिंसात्मक व सवैधानिक दायरे में अनिम्न प्रकाशन, आगरका अनशन, जौन प्रदर्शन, जिंदा समाधि सिंर मुंडवाना, क्रमिक अनशन आदि अर्शन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करते रहे है। जिसके चलते किसानों पर सरकार द्वारा ऊपीडन की कार्यवाही करते हुए फर्जी मुकदमें फजी भुचलके,न जिलाबदर जैसी असंवैधानिक कार्यवाही की गयी है।

मान्यवर,

आपको ज्ञात हो दिनांक 29/17 2021 की किसानों ने सर्वसम्मति से पत्याला

करने निर्णय लेकर एक भोजपत उपजिलाधिकारी लोनी के भाम से आपको

भेजा कया जिसके परिणामस्वरूप एक बैठक ०६/01/12-07-2 में आहेत की गयी

पी जिसमे जेगल पाच किसानों को बैठने की अनुमति पी 1 लेकिन बैठक

में किसानों के पहुंचने पर परिस्थितियाँ पतिकल होने व किसानो की

नजरअंदाज कर अन्य लोगों को बाली में शामिल करने ब अकीबातों को

तरजीह देने का कार्य रखाकर किसान वहाँ से बैंक का खण्डन करक वापस

चले अचि जिसके सम्बन्ध में खण्डन पा दिजान 280242022- आपको

भारतीय डाक व उपजिलाधिकारी लोनी के माध्यम से भेजा जा चुका है।

दिनांक 06/01/2022 की झैठक में उपस्थित पदाधिकारी नेताओं व सरकार

द्वारा प्रेस व मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया कि दोनारस

सरकार बनने पर सरकार के मंत्रियों की मय से भौतापत का समाधान


कराया जावेगा। आदर्श आचार संहिता व विधानसभा चुनाव 2022 ऊप०

के चलते प्रशासन व सरकार मस्त हो गी । इसके मध्य में किसानो पर

प्रशासन द्वारा 24/02/2022 को जिलाबदर की असंवैधानिक कार्यलाही की

गची रिसस क्षेतभरोष प्राप्त है।

लिसानों ने आज धरनास्थल पर पागल करके निर्णय लिया है कि सरकार

व प्रशासन, निसानी से सामंजस्य स्थापित करते हुरु झुठे मुझमें ब जियावर

की कानही की वापस लेकर बारी के क्रमको अवधि प्रशासनब

सरकार दिनाक 29/11/202) के माश्वत को संज्ञान में लेकर माही के समाधान

के लम में रुक सप्ताह के समान्तराल निसानी से बात करे बजिला

- हे भुकदमो जैसी झालीबाही वापस ले दि ऐसा नहीं लेता

तो लिसाज अगले रविवार दिनांक ००५) 2022 की एक साथ जिला हीडने

को मजबूर होगे हो सका तो इसरे पुरेश में शरवा ली। परेश व जिल्ल

से आवास विकास परिषद से प्रभावित किसान पलायन करेगे

कृप्या परिपक्वता का बाहरण पेश करते हु भाषामाप को लेकर बाल 2

कम की अजिवटाले और लाल की सेले धन्यवाद



Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान