Skip to main content

 


किसान सत्याग्रह आन्दोलन मंडोला, गाजियाबाद (यू.पी.) संयोजक महेन्द्र सिंह त्यागी सह संयोजक आर.डी.त्यागी

दिनाँक:03.०५.

0.3.01/22-2

पत्रांक:...

ज्ञापन

सेवा मे,

ओमान जिलाधिकारी महोदय,

जिला शाजियाबाट (उ०प्र०

मान्यवर.

आपको अवगत कराना है कि दिसम्बर 2016 से गाजियाबाद जिले की लोनी तहसील के मडौला गाँब समेत 6 गांव के किसान आवास विकास परिषद की गलत नीतियों व बेठे हुए मुआवजे की मांग को लेकर आवास विकास कार्यालय मडौला विहार जना पर धरनारत है आन्दोलनके क्रम में समय-समय पर किसान पंचायत करके गांधीवादी तरीके से अहिंसात्मक व सवैधानिक दायरे में अनिम्न प्रकाशन, आगरका अनशन, जौन प्रदर्शन, जिंदा समाधि सिंर मुंडवाना, क्रमिक अनशन आदि अर्शन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करते रहे है। जिसके चलते किसानों पर सरकार द्वारा ऊपीडन की कार्यवाही करते हुए फर्जी मुकदमें फजी भुचलके,न जिलाबदर जैसी असंवैधानिक कार्यवाही की गयी है।

मान्यवर,

आपको ज्ञात हो दिनांक 29/17 2021 की किसानों ने सर्वसम्मति से पत्याला

करने निर्णय लेकर एक भोजपत उपजिलाधिकारी लोनी के भाम से आपको

भेजा कया जिसके परिणामस्वरूप एक बैठक ०६/01/12-07-2 में आहेत की गयी

पी जिसमे जेगल पाच किसानों को बैठने की अनुमति पी 1 लेकिन बैठक

में किसानों के पहुंचने पर परिस्थितियाँ पतिकल होने व किसानो की

नजरअंदाज कर अन्य लोगों को बाली में शामिल करने ब अकीबातों को

तरजीह देने का कार्य रखाकर किसान वहाँ से बैंक का खण्डन करक वापस

चले अचि जिसके सम्बन्ध में खण्डन पा दिजान 280242022- आपको

भारतीय डाक व उपजिलाधिकारी लोनी के माध्यम से भेजा जा चुका है।

दिनांक 06/01/2022 की झैठक में उपस्थित पदाधिकारी नेताओं व सरकार

द्वारा प्रेस व मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया कि दोनारस

सरकार बनने पर सरकार के मंत्रियों की मय से भौतापत का समाधान


कराया जावेगा। आदर्श आचार संहिता व विधानसभा चुनाव 2022 ऊप०

के चलते प्रशासन व सरकार मस्त हो गी । इसके मध्य में किसानो पर

प्रशासन द्वारा 24/02/2022 को जिलाबदर की असंवैधानिक कार्यलाही की

गची रिसस क्षेतभरोष प्राप्त है।

लिसानों ने आज धरनास्थल पर पागल करके निर्णय लिया है कि सरकार

व प्रशासन, निसानी से सामंजस्य स्थापित करते हुरु झुठे मुझमें ब जियावर

की कानही की वापस लेकर बारी के क्रमको अवधि प्रशासनब

सरकार दिनाक 29/11/202) के माश्वत को संज्ञान में लेकर माही के समाधान

के लम में रुक सप्ताह के समान्तराल निसानी से बात करे बजिला

- हे भुकदमो जैसी झालीबाही वापस ले दि ऐसा नहीं लेता

तो लिसाज अगले रविवार दिनांक ००५) 2022 की एक साथ जिला हीडने

को मजबूर होगे हो सका तो इसरे पुरेश में शरवा ली। परेश व जिल्ल

से आवास विकास परिषद से प्रभावित किसान पलायन करेगे

कृप्या परिपक्वता का बाहरण पेश करते हु भाषामाप को लेकर बाल 2

कम की अजिवटाले और लाल की सेले धन्यवाद



Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन