Skip to main content

*समाज की निस्वार्थ सेवा करके ही जनता का दिल जीता जा सकता है- कलीमुल हफ़ीज़*

दिल्ली मजलिस भविष्य की रणनीति के शीर्षक पर मुशावरती इजलास से मजलिस अध्यक्ष का खि़ताब

प्रेस रिलीज़ 07-04-22 नई दिल्ली समाज की निस्वार्थ सेवा से ही जनता का दिल जीता जा सकता है। देश जिन परिस्थितियों से गुज़र रहा है इन परिस्थितियों का मजलिस के कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर मुक़ाबला करना है कोई भी तबदीली रातोंरात नही आती इसके लिए एक लम्बा समय लगता है। यह विचार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्त्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने व्यक्त किए।

वह मजलिस दिल्ली के मुशावरती इजलास को संबोधित कर रहे थे। यह इजलास होटल रिवर व्यू, अबुल फ़ज़ल एन्कलेव में आयोजित किया गया था, जिसमे दिल्ली मजलिस के भविष्य की रणनीती के शीर्षक पर मशवरा किया गया। मजलिस अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति और सत्ता का उद्देश्य जनता की सेवा होना चाहिए।

मजलिस दिल्ली के स्तर पर तालीमी और फ़लाही काम अंजाम देगी। हुकूमत की गलत नीतियो के खिलाफ़ सड़कों पर भी उतरेगी। लेकिन कोई भी तबदीली नारों से नही लाई जा सकती। इसके लिए समाज की निस्वार्थ सेवा दरकार होती है जबतक जनता का दिल नहीं जीता जायेगा, जनता का समर्थन नही मिलेगा। मजलिस के हर कार्यकर्ता को अपने समाज के लिए लाभदायक बनना होगा। आज जो लोग सत्ता मे हैं वो भी एक लम्बे समय की कठोर मेहनत और समाजिक खि़दमत के ज़रिये ही यहा तक पहुंचे हैं। 

मजलिस अध्यक्ष ने कहा कि आज के लोकतंत्र की कमज़ोरी ये है कि आज सत्ता और विपक्ष दोनों एक ही संस्था के इशारे पर काम कर रहे हैं। आज RSS ही तय करती है कि किस राज्य में  कौन जीतेगा और कौन विपक्ष का रोल अदा करेगा। ये भारतीय संविधान के लिए अच्छा संकेत नही है। इसका मुक़ाबला करने के लिए एक-दूसरे का साथ ज़रूरी है। समाज के न्याय-प्रिय लोग ख़ासतौर पर वंचित और दलित समाज को साथ लेकर संविधान को बचाया जा सकता है।

इजलास का प्रारंभ  क़ासिम उस्मानी ने किया। सामाजिक खिदमत मे विभिन्न गोशों और संगठन विस्तार पर विचार किया गया और श्रोताओ ने मजलिस अध्यक्ष से संगठन को नये तरीके से दोबारा बनाने की गुज़ारिश की। इजलास मे महासचिव शाहआलम सिद्दीक़ी, संगठन सचिव अब्दुल ग़फ़्फ़ार सिद्दीक़ी, दिल्ली मजलिस के सचिव राजीव रियाज, अनवर इक़बाल नक़वी, संयुक्त सचिव आक़िल कु़रैशी, ज़िला अध्यक्ष फ़िरोज़ मलिक, एन ए करीमी, मोहम्मद मंज़र के अलावा एडवोकेट रुख़सार अहमद, एडवोकेट बदरुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आरिफ स़ैफ़ी, मनोज सोनकर, प्रो. आफ़ताब आलम, तौहीद आलम सिद्दीक़ी, फ़ख़रुद्दीन अंसारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


*प्रकाशन के लिए*


*अब्दुल ग़फ़्फ़ार सिद्दीक़ी*

मीडिया प्रभारी मजलिस दिल्ली

8287421080

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन