कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा दलित नेता के रूप में आर्य को रोज होना पड़ता था अपमानित, बोलने की नहीं थी आज़ादी,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
* भाजपा आरएसएस पर राहुल गांधी का बड़ा हमला|
* भाजपा आरएसएस में नहीं है बोलने की आजादी: राहुल गांधी
* आर्य ने बताया दलितों के लिए जगह नहीं, दलित होने के चलते रोज़ होना पड़ता था अपमानित: राहुल गांधी
राजस्थान, उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर का आज समापन हो गया है|
कांग्रेस ने इस चिंतन शिविर में मिशन 2024 फतह और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने की हुंकार भरी है| कांग्रेस 2 अक्टूबर गांधी जयंती से भारत जोड़ो अभियान भी आरंभ करेगी| जिसके तहत कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कों पर उतरते दिखाई देंगे| आज राहुल गांधी ने अपने करीब आधे घंटे के भाषण में भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जिसके दरवाजे हर जाति हर धर्म और व्यक्ति के लिए खुले हुए हैं, और कांग्रेस में सबको लीडरशिप के सामने सच बोलने की आजादी है|