पत्नी द्वारा अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर की गयी पति की हत्या,घटना में प्रयुक्त एक अदद कम्बल एवं एक लवणभास्कर चर्ण की डिब्बी व नशे की गोलियों का रेपर बरामद।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान
के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के सफल

धारा 302/34 भादवि में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर 03 नफर अभियुक्तगण 1. गौरव पुत्र रमेश चौहान
नि0 मौहल्ला चौहानपुरी वार्ड नं0 08, बी0बी0नगर थाना बी0बी0नगर जनपद बुलन्दशहर 2. मनोज पुत्र ईश्वर चौहान
निवासी मौहल्ला चौहानपुरी वार्ड नं0 08, बी0बी0नगर थाना बी0बी0नगर जनपद बुलन्दशहर 3. श्रीमती कुसुम पत्नी
मृतक राकेश शर्मा नि0 हाल म0नं0 515 ए, नई बस्ती नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गाजियाबाद स्थाई पता ग्राम पारली थाना
अनुपशहर जिला बुलन्दशहर को घटना में प्रयुक्त एक अदद कम्बल एवं एक लवणभास्कर चूर्ण की डिब्बी व नशे की
गोलियों का रेपर के गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्तगण ने पूछताछ मे बताया कि राकेश की पत्नी कुसुम थाना बीबीनगर बुलंदशहर के रहने वाले
मनोज चौहान से प्रेम करती थी करीब 10 माह इसके साथ भाग भी गई थी करीब 5 माह मनोज के साथ रहकर
राकेश के घर वाले समझा बुझाकर वापस ले आए फिर यह अपने पति राकेश के साथ थाना नन्दग्राम क्षेत्र नई बस्ती
कालोनी में किराए के मकान में रहने लगे दिनांक 01.05.2022 की रात्रि में राकेश की पत्नी कुसुम ने राकेश के भाई
मुकेश को सूचना दी कि तुम्हारे भाई घर पर बेहोश हो गया है मैं कुछ बोल नहीं रहा है इस पर मुकेश व उसके परिजन
आए वह राकेश शर्मा लेकर मरियम हॉस्पिटल गए जहां पर वह मृत घोषित कर दिया गया। शव को उसके परिजन पैतृक
गांव पारली थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर ले गए। जहां पर प्रातः शक होने पर उनके द्वारा बुलंदशहर की अनूपशहर
पुलिस को सूचना दी गई अनूपशहर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई तथा शक
होने पर मृतक के भाई श्री मुकेश शर्मा द्वारा थाना पर सूचना दी गई। सूचना पर थाना नन्दग्राम पर मुकदमा अपराध
संख्या 442/22 धारा 302/34 पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना पाया गया कि मृतक की पत्नी कुसुम पर कुछ शक
हुआ जब कुसुम से पूछताछ की गयी तथा प्रेमी मनोज व उसके दोस्त गौरव को भी हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ
की गई। इन लोगों द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दिनांक 01.05.2022 में पूर्व से बनी योजना के अनुसार
कुसुम ने अपने पति राकेश शर्मा को हाजमे के लवण भास्कर चूर्ण में नींद की गोलियाँ मिलाकर खिला दी जिससे
वह शाम को जल्दी ही सो गया तथा कुसुम ने फोन करके मनोज चौहान पुत्र ईश्वर चौहान व गौरव चौहान पुत्र रमेश
चौहान उपरोक्त को बुलाकर अपने मकान पर सोए हुए राकेश शर्मा का कम्बल से मुँह व गला दबाकर हत्या कर
दी। अभियुक्तगण की निशादेही पर हत्या की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक अदद कम्बल एवं एक लवणभास्कर चूर्ण
की डिब्बी व नशे की गोलियों का रेपर बरामद किये गये। अभियोग में वांछित कार्यवाही पूर्ण करते हुए आज दिनांक
12.05.2022 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।