मेरठ के सरधना क्षेत्र के रोहता के पुटखास निवासी शेर सिंह के पुत्र गौरव ठाकुर की चीनी मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई। इससे उनकी मौत हो गई। गौरव ठाकुर स्कूल में सुरक्षा गार्ड का काम करता था और बाइक से स्कूल से घर वापस आ रहारास्ते में मांझे से गर्दन कटने के बाद करीब एक घंटे तक वह सड़क पर लहूलुहान हालत में तड़पता रहा। सूचना पर पुलिस घायल को उठाकर जिला अस्पताल ले गई, बताया गया कि रामताल वाटिका पार्क के सामने से गुजरते हुए अपने गांव पूठखास जा रहा था।
बताया गया है कि 4 महीने से मेरठ दीवान स्कूल में गार्ड का काम कर रहा था और कल गौरव की शादी की 12वीं सालगिरह है। गौरव की राधिका नाम की 1 साल की छोटी बच्ची है। सूचना से गांव में मातम छाया है। रो रो कर परिवार के सदस्यों की हालत खराब है