मीरापुर। क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी बीएससी की छात्रा गंग नहर में हाथ धोते समय नहर में फिसलकर डूब गयी। गौताखोरो की मदद से युवती की तलाश जारी है।क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी हरबीर के खेत कुतुबपुर गंग नहर के समीप है। मंगलवार की दोपहर हरबीर परिवार के साथ अपने खेतो पर कार्य कर रहा था। हरबीर के साथ उसकी 19 वर्ष की बेटी स्वाति व उसकी बड़ी बहन ज्योति भी खेतो पर कार्य कर रही थी।
कार्य पूरा होने के बाद दोनो बहने अपने हाथ धोने के लिए खेतो के पास के गुजर रही गंग नहर पर पहुच गयी। गंग नहर में हाथ धोते समय स्वाति का पैर फिसल गया जिस कारण स्वाति गंग नहर में गिर गई।युवती के गंग नहर में गिरने पर उसकी बड़ी बहन ज्योति ने शौर मचा दिया। शौर सुनकर खेतो में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर एकत्र हो गए और युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लगा सका।ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और ग्रामीणों की मदद से युवती की गंग नहर में तलाश जारी की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लग सका। पुलिस ने देर रात गोताखोरों को मौके पर बुलाया।बुधवार सुबह से पीएसी के जवानों ने मोटरबोट से युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद