मीरापुर। क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी बीएससी की छात्रा गंग नहर में हाथ धोते समय नहर में फिसलकर डूब गयी। गौताखोरो की मदद से युवती की तलाश जारी है।क्षेत्र के नया गांव भुम्मा निवासी हरबीर के खेत कुतुबपुर गंग नहर के समीप है। मंगलवार की दोपहर हरबीर परिवार के साथ अपने खेतो पर कार्य कर रहा था। हरबीर के साथ उसकी 19 वर्ष की बेटी स्वाति व उसकी बड़ी बहन ज्योति भी खेतो पर कार्य कर रही थी।
कार्य पूरा होने के बाद दोनो बहने अपने हाथ धोने के लिए खेतो के पास के गुजर रही गंग नहर पर पहुच गयी। गंग नहर में हाथ धोते समय स्वाति का पैर फिसल गया जिस कारण स्वाति गंग नहर में गिर गई।युवती के गंग नहर में गिरने पर उसकी बड़ी बहन ज्योति ने शौर मचा दिया। शौर सुनकर खेतो में काम कर रहे अन्य किसान भी मौके पर एकत्र हो गए और युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लगा सका।ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और ग्रामीणों की मदद से युवती की गंग नहर में तलाश जारी की लेकिन युवती का कोई सुराग नही लग सका। पुलिस ने देर रात गोताखोरों को मौके पर बुलाया।बुधवार सुबह से पीएसी के जवानों ने मोटरबोट से युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।