गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर, नई दिल्ली पर 9 जून जुमेरात, सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन
प्रेस विज्ञप्ति
आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, दिल्ली के अध्यक्ष जनाब कलीमुल हफ़ीज़ के ऐलान पर गुस्ताख़ ए रसूल नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर, नई दिल्ली पर 9 जून 2022, बरोज़ जुमेरात, सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन रखा गया है। इसमें दिल्ली के कोने कोने से आशिक़ ए रसूल शिरकत करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
मालूम हो कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा और भाजपा दिल्ली के मीडिया इंचार्ज रहे नवीन कुमार जिंदल ने सरकार ए दोआलम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) की शान में गुस्ताख़ी की थी जिसके ख़िलाफ़ दिल्ली मजलिस ने शाहीन बाग़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी और मुक़द्दमा दर्ज करके गिरफ़्तारी की मांग की थी लेकिन आजतक इस पर कोई अमल नहीं किया गया। देश के 25 करोड़ मुसलमानों की जानिब से भी मांग की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी। अब जबकि सऊदी अरब, ईरान, क़तर समेत 25 देशों की जानिब से नाराज़गी का इज़हार किया गया तो सिर्फ़ भाजपा की तरफ़ से दोनों लीडरान के ख़िलाफ़ करवाई की गयी लेकिन सरकार अब भी ख़ामोश है और कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।
इसलिए दिल्ली मजलिस अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। विरोध प्रदर्शन के बाद मजलिस के सदर कलीमुल हफ़ीज़ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी देंगे।
डॉ मुमताज़ आलम रिज़वी मीडिया इंचार्ज व प्रवक्ता
9899775906