अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेडी के जाजूनगर निवासियो ने जिलाधिकारी को पत्र लिखर तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है पत्र में अरोपित किया गया है की लेखपाल की मिलीभगत से तालाब पर अवैध कब्जा किया हुआ है। सरकारी सम्पत्ति श्रेणी 6-1 से अवैध कब्जा हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र :निवेदन है
लेखपाल पर भूमाफियों का साथ देने का आरोप
बहेड़ी के सरकारी तालाब को पाट कर बनाया बैंकट हाल मोहल्ले वालों की शिकायत के बाद जांच कर रहे लेखपाल पर बैंकट हाल वालो से मिलकर सरकारी जमीन न खाली कराने को लेकर मौहल्ले वालो को धमकाने का आरोप एसडीएम से शिकायत
जानकारी के अनुसार मोहल्ला जाजूनागर निवासी महेश पाल, ओमप्रकाश,संजय कुमार,गंगाधर आदि मोहल्ले वासियो ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि नगर पालिका अंतर्गत गाटा संख्या 206 रकवा o.683 हे, में सरकारी तालाब है जिसका रकवा मौके ओर बहुत कम है जिसका अधिकतम रकवा पड़ोस में स्थित दो निजी बैंकट हाल में दबा हुआ है इस सरकारी जमीन को खाली कराने हेतु पहले भी कई बार शिकायत की है जिसकी जांच शहर लेखपाल द्वारा की गई जोकि बैंकट हाल मालिक के रिश्तेदार है पीड़ित ने बताया कि लेखपाल ने उन्हें चेतवानी दी है कि जबतक वह शहर का लेखपाल है तब तक सरकारी जमीन जोकि बैंकट हाल में दबी है उसे कोई खाली नही करा सकता पीड़ित ने सरकारी तालाब की जाँच किसी अन्य लेखपाल से कराने की मांग की है।