सरधना में निज़ाम अंसारी ने मेरठ फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस का किया शुभारंभ।
सरधना कस्बा एक ऐतिहासिक कस्बा है जहां सर्व समाज के लोग गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक साथ रहे। जहां देहात के लोग सरधना में आकर अपना व्यवसाय करते हैं या अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं दिनांक 2 जून को चेयरपर्सन पति व पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी व मतीन प्रधान ने मेरठ फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस का संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया।
प्रिंटिंग प्रेस प्रो. शाहबाज चौधरी, बिलाल राणा ने कहा की मेरठ फ्लैक्स प्रेस बिनौली रोड चौधरी मार्केट में स्थित स् है जहां फ्लैक्स प्रिंटिंग, ग्लो साइन प्रिंटिंग, पोस्टर, कैनोपी, होर्डिंग, स्टीकर आदि कार्य बेहद कम दामों पर लोगों को मुहैया कराया जाएगा। तथा बेहतर सर्विस देना हमारी प्रेस का प्रथम प्रयास होगा। पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने कहा कि आज का युवा आत्मनिर्भर की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है, ओर खुद के व्यवसाय को प्राथमिकता दे रहा है जो कि एक बेहद अच्छा संकेत है। प्रिंटिंग प्रेस के उद्घाटन के मौके पर शाहबाज खान, जिशान कुरैशी, शाहवेज अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे।