मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी के पद पर कारी मोहम्मद इरफान को भारत देश मे व्यवस्था सुचारू रूप से करने में सहयोग करने और संविधान की रक्षा सर्वोपरि हेतू शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी के पूर्व मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान जी को पार्टी को कामयाब करने के लिए सहयोग करने के लिए कारी मोहम्मद इरफान को जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के सवैधनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए मेरठ मंडल प्रभारी के पद पर मनोनीत किया। दीपांशु दीपाँकर मोलाना मोहम्मद हलीम रवि कुमार मलिक शमशाद सैफी लोकेश बबिता देवेन्द्र कुमार प्रधान मनोज कुमार कौशल आदी के आह्वान और सलाह मश्व्रा के मध्यनजर रखते हुए जिम्मेदारि 21 जून से 20 जून 2023 तक पदधिकरि कारी मोहम्मद इरफान को सम्मानित किया गया है।