मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम पावटी खुद निवासी किशोर की कुटेसरा नहर में नहाते समय डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।अन्य नहा रहे युवकों के द्वारा जब तक किशोर को निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।दरअसल हम आपको बता दे पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम पावटी
खुर्द का है।जहां ग्राम पावटी खुर्द निवासी तासीन का 15 वर्षीय पुत्र साथियों के साथ भीषण गर्मी में नहाने के लिए गया था नहाते समय अचानक वह पानी में डूब गया वहीं नहर में नहा रहे अन्य युवकों के द्वारा जब तक डूबे युवक को निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।