हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने एवं नगर क्षेत्र के लोगों को अपने घर प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिय जागरूकता
प्रेस नोट
शासन के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद सरधना के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में (श्रीमती शबीला बेगम) अध्यक्ष नगर पालिका पारिषद , सरधना की अध्यक्षता में (श्रीमती शशि प्रभा चौधरी) अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका पारिषद सरधना द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के रूप में मनाए जाने और "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने एवं नगर क्षेत्र के लोगों को अपने घर प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिय जागरूकता लाने के लिए दिनांक 16 जुलाई, 2022 को दोपहर 02:00 बजे आयोजित की गई।
जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों एनजीओ के संचालकों नगर पालिका के सभासद गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं महत्वपूर्ण विचारों का आदान प्रदान करते हुए अभियान की सफलता के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी का सहयोग प्राप्त करने का आग्रह किया गया इस मौके पर नगर के नागरिक श्री सूर्य देव त्यागी जी, श्री मंगू प्रधान जी, डॉ0 महेश सोम, श्री स्माइल मिर्जा जी, श्री रेहान मलिक, श्री शाहवेज अंसारी, की उपस्थिती के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए जिसमें विशेष रुप से श्री सूर्य देव त्यागी जी द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर वार्ड मोहल्ले में बैठक के गोष्ठियों का आयोजन करा कर लोगों को अपने घर और दुकानों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक करने की बात कही गई और डॉ महेश सोम के द्वारा कहां गया के इस अभियान की सफलता के लिए लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत करना अति आवश्यक है। बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों, सभासदों, द्वारा अभियान को सफल बनाने और लोगों मे जन जागरूकता फैलाने के लिए पूर्ण सहयोग व समर्थन करने की बात कही गई। इसी के साथ श्री स्माइल मिर्जा जी ,एनजीओ संचालक श्री रिहान मलिक, एनजीओ संचालक सरधना द्वारा अपना पूर्ण सहयोग इस अभियान मे देने के आश्वस्त किया गया ।
श्री सावेज अंसारी द्वारा कहा गया कि पालिका द्वारा कहा गया कि हमे अपने अंदर राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को जाग्रत कर अपने घर, प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों मे जागरुकता फैलाने के सघन अभियान चलाया जाए, उनके द्वारा समस्त व्यापारी संगठनों व प्रतिष्ठित लोगों से नगरपालिका के प्रति सहयोग की अपील की गई l श्रीमती शशि प्रभा चौधरी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा कहा गया कि शासन के द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की श्रंखला को नगर पालिका द्वारा पूर्ण गंभीरता के साथ "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम चलाया जाएगा और व्यापक स्तर पर सभी का सहयोग लेते हुए आम जन सामान्य को इस अभियान से जोकर सफल बनाया जाएगा अंत में अध्यक्ष सबीला अंसारी ने आए सभी अतिथियों का धन्यवाद अदा किया।इस मौके पर सम्मानित सभासद गण नगर पालिका सरधना व पत्रकार बंधुओं व समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रहीl