कावड़ मार्ग व इसके आसपास सरधना पालिका ने अध्यक्ष सबीला अंसारी व अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा के आदेश पर चलाया विशेष सफाई अभियान।*
कोविड-19 महामारी के 2 साल बाद दो साल बाद कावड़ यात्रा आयोजित की जा रहि है, जिसकी दोरला पुल पर लाइट साफ सफ़ाई व मोबाइल लाइट की व्यवस्था सरधना पालिका द्वारा की जा रही है, वही पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने कावड़ मार्ग पर जा कर साफ़ सफ़ाई का निरीक्षण किया था मौके पर आ रहि समस्या का निदान भी कराया। वही पूर्व चेयरमैन ने बताया की वही मंगलवार को महाशिवरात्रि की तैयारी भी नगर पालिका ने जोरो शोरो पर शुरु कर दि हैं ।
उसी के साथ सरधना नगर पालिका लगातार नगर में साफ़ सफ़ाई को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। इसी के साथ-साथ विभिन जयंती, व त्यौहारो पर लगातार अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी द्वार विषेश सफ़ाई पर ध्यान दीया जाता रहा है। साथ ही महाशिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए महादेव मंदिर के आसपास नगर पालिका सरधना द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग अध्यक्ष/ईओ ने मौके पर जा कर सफ़ाई व्यवस्था देखी व दिशा निर्देश दिए। उसी के साथ नगर के वार्डों में भी सफ़ाई का अभियान चलाकर । सरधना नगरपालिका लगातार नगर मे सफाई अभियान चला रही है, जिसकी प्रशंसा नगर के लोग भी कर रहे हैं और पूर्व महामारी में किए नगर पालिका के कार्यों के साथ वर्तमान पालिका द्वारा किए जा रहे विशिष्ट कार्यों की प्रशंसा नगर के लोगो द्वार की जा रहि है। उसी के साथ पानी की व्यवस्था को भी चेक किया। ओर सभी कर्मचारियों को कार्य हेतु आवेशक दिशा निर्देश दिए।