उत्तर प्रदेश टीम के कैप्टन कासिम खां पिठलोकर का सरधना नगर में आगमन पर निज़ाम अंसारी चेयरमैन के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत।
उड़ीसा के भुवनेश्वर जिले में आयोजित ऑल इंडिया दिव्यांग नॉकआउट टूर्नामेंट मैं विजय हुई उत्तर प्रदेश की टीम के कैप्टन कासिम खां पिटलोक्कर का सरधना नगर में आगमन पर निज़ाम अंसारी चेयरमैन के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत। उड़ीसा के भुवनेश्वर जिले में आयोजित ऑल इंडिया दिव्यांग नॉकआउट टूर्नामेंट जिसमे पूरे भारत से 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिस टूर्नामेंट को उत्तर प्रदेश ने अपने नाम किया, जिसमे कप्तान कासिम खां पिटलोक्कर का सरधना तहसील में टूर्नामेंट जीतने के बाद प्रथम आगमन पर सरधना चेयरमैन निज़ाम अंसारी आवास पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। जिसमे क़ासिम अंसारी ने कहा की गांव में प्रतिभा की कमी नही है। सही मार्गदर्शन इस्पॉन्सर मिल जाय तो गांव में खत्म होती प्रतिभा को आगे बढ़ने का मोका मिलेगा।
वहीं निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने कहा की क़ासिम खान ने सरधना तहसील का नाम पुरे देश में रौशन किया, जो सरधना तहसील के लोगो के लिय हर्ष का विषय है। वहीं चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने फूल माला व सम्मान पार्तिक भेट कर क़ासिम खां का स्वागत किया। साथ ही डाक्टर अनीस, अरशद खां, यसो धर्मा, सईद कुरैशी, तासीर हसन, शाहवेज अंसारी आदि लोगो ने स्वागत किया।