उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने sardhana पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं इंस्पेक्टर को किया सम्मानित
उ. प्र० श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मिटींग पंकज कुमार
के आवास पर हुई जिसमें पत्रकारों का 10 लाख रुपये तक का
इलाज तथा निशुल्क बीमा के बारे में से मिलकर उन
समस्या के बारे में उनसे मांग की जायेगी। इसके अतिरिक्त सरधना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने पर भी आर. पी. शाही पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा को
उ.प्र.श्चमजीवी पत्रकार का माण पत्र देकर सम्मान किया
गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र बालियान ने की थी
खलील शाह बाबू अली, हसीन अल्वी, नफीस, मौ.सुहेल शाह,
इस्तकार, बुद्ध प्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज चौधरी आदि ने
सहयोग दिया।