गुडगांव के 112 सेक्टर ई 228 में सक्षम भारत ने आजादी का अमृत महोत्सव बलिदानों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ करा कर एवं तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया। किया विशाल भंडारे का आयोजन
हरियाणा के गुरुग्राम के 228 - न्यू पालम विहार फेस 2 में आजादी के अमृत महोत्सव पर सक्षम भारत संस्था की ओर से शहीदों की याद में एक यज्ञ एवं विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस मौके पर आसपास और इलाके के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बीएफ यज्ञ तिरंगा यात्रा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद लिया
सक्षम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बड़े ही अनुशासन और एकता के साथ तिरंगा यात्रा को बड़ी धूमधाम से निकाली । तिरंगा यात्रा गुरुग्राम की गलियों में बड़ी धूमधाम से निकाली गईं । तिरंगा महा रैली में हजारों लोगों की संख्या में स्त्री पुरुष मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के बाद उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रसाद वितरण के साथ खाने का प्रबंध किया गया । अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और अपने - अपने विचार भी रखें ।
जात मजहब से नाता तोड़ो
सब मिलकर भारत जोड़ो
आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था इसलिए हमें उन शहीदों की आहुति को कभी भी नहीं भूलना चाहिए जिनके कारण हमारा देश स्वतंत्र हुआ है । तिरंगा सभी धर्मों के लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है । तिरंगा हमारी आन बान शान है। घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा आज भारत के लोगों के घरों की छतों पर तिरंगा लहरा रहा है और ऐसा लगता है जैसे हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
क्योंकि सक्षम भारत संगठन का मुख्य उद्देश्य "जात मज़हब से नाता तोडो सब मिलकर भारत जोड़ो' है । आज 15 अगस्त का दिन किसी भी धर्म का नहीं है न कोई हिंदू, मुस्लिम, सिख एवं ईसाई था, केवल भारतीयों का है जो तिरंगे को लेकर अनुशासन के साथ एकता की भावना में चल रहे थे और अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए सभी धर्मो के लोगों का योगदान रहा था । इसलिए यह देश सभी धर्मो के लोगों का है । इसलिए सक्षम भारत संगठन आगे भविष्य में भी सभी धर्म के लोगों को साथ में लेकर चलेगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के खुर्शीद राजा रहे। इस मौके पर आरडब्लूए के कर्नल सुभाष चंद्र यादव, समाजसेवी नईम अहमद ,समाजसेवी राजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।