Skip to main content

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है।








आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है।

कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बानी परिवार को 8 कॉल किये और कहा सबको मार देंगे.अब पकड़े जाने पर उन्हें मानसिक विक्षिप्त बता रहा है। कमाल है विक्षिप्त अवस्था में उन्हें अफजल बनना याद रहा और विक्षिप्त रहकर ही वे  ज्वेलरी शॉप भी चला रहे हैं.चंचल त्रिपाठी भी विक्षिप्त बन जाएंगे मेडिकल हिस्ट्री में हिंदुओं को झूठमुठ का मुसलमान बनने का कितना फायदा है? लेकिन असली मुसलमान के साथ क्या होता है उसकी बानगी देखिए. इंदौर के जैद पठान को सभी जानते हैं. मददगार इंसान हैं.जो दिल में हैं वे उनके जुबां में है.कोविड के समय इस जिंदादिल इंसान ने दिनरात मदद के लिए एक किया.आज सुबह ही तिरंगा लेकर सड़को पर निकले थे और ये तस्वीर उन्होंने वाल पर लगाई थी. उन्होंने अपने वाल पर लिखा, चंद नफ़रत करने वालों और डराने वालों से डरकर नहीं रहना है क्योंकि अगर हमारे आज़ादी के परवाने उस वक़्त डर गए होते तो आज हमारा आज़ाद भारत का सपना पूरा नहीं हो पाता, हमारी तारीख़ बहुत तारीख़ी रही है जिस पर हम सबको फ़ख्र करना चाहिए, अगर हम अपने आपको कमज़ोर कहेंगे तो ये हम सबके आबा-ओ-अजदाद की तौहीन होगी, क्योंकि मुसलमान और बुज़दिली एकसाथ नहीं हो सकती, हम सबको खुद को पीड़ित कहकर कमज़ोर होने का एहसास नहीं होने देना चाहिए, यह देश लोकतांत्रिक देश है इसमें हमें अपने हक़ को छीन कर लेना पड़ेगा. इसके बाद ही जैद पठान को एनएसए में निरुद्ध कर जेल भेज दिया गया है.जैद पठान भी इसी के साथ खालिद सैफी,उमर खालिद, सिद्दीकी कप्पन, ,गुलफिशा,  शरजील इमाम, तसलीम, अतहर खान, शादाब खान, मीरान हैदर, ताहिर, शिफा उर रहमान, खुर्रम परवेज, फहद शाह, आसिफ सुल्तान , मंनान, मसूद , अतीक, डॉ अब्दुल बारी नाइक वाली लिस्ट में शामिल हो गए जो यूएपीए या एनएसए में जेल में सालों से है और जिन्हें जमानत तो दूर जमानत की सुनवाई की तारीख तक नहीं मिलती. आजादी के 75 साल पूरे होने पर खुशी मनाता मुसलमान संघियों को रास नहीं आता.क्योंकि मुस्लिमों के राष्ट्रप्रेम का जज्बात असली है,देश के प्रति उनके प्रेम में कोई मिलावट नहीं.

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन