Skip to main content

स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र-गादरे*

 मेरठ:-स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र रचा जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा एड जे एस कश्यप एवं प्रदेश अध्यक्ष मा एड मनका प्रसाद सरोज के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर 75 वीं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र का भण्डाफोड करने हेतू राष्ट्रस्तर पर भारतीय राष्ट्रपति के नाम प्रत्येक जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया।



बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि आज देश मे व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कार्यरत है कुछ असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। 

ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को जानकारी दी कि जब देश की स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का महोत्सव मना रहा था उसी समय अध्यापक छैल सिंह द्वारा छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल को घडे से पानी पीने के कारण अमानवीय एवं बर्बर्तापर्वक पीट पीटकर हत्या कर देना असन्वैधानिक्ता के साथ साथ अमानवीय भी है जो आतंकवाद की श्रेणी मे आता है इसलिये छैल सिंह को आतंकवादी घोषित कर म्रत्यूदंड देना देश व न्याय हित मे आवश्यक है। 

भाजपा और एवं अन्य संगठनो के द्वारा देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने और बयानबाजी कर देश मे मनुस्म्रती लागू करने का भ्रम फैलाया जा रहा है। इस कारण निर्दोश, गरीब, असहाय एवं अनुसूचित जाति पिछडी जाति अतिपिछडे अल्पसंख्यक समुदाय समस्त मूल निवासियों पर जबरदस्ती अत्याचार किये जा रहे हैं। कुछ षड्यंत्रकारी संगठन व्यक्ति नया संविधान लागू करने के और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं जो असंवैधानिक कार्य है और देश हित में नहीं है इस प्रकार के बवंडर फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और आतंकवादी देशद्रोही के मुकदमे दर्ज होने चाहिए। ज्ञापन देने वालो मे मेरठ मंडल कोआर्डिनेटर  कारी मोहम्मद इरफान, आयुष्मति सविता सिंह, शहाबुद्दीन, मीनू चौधरी गोरा अनूप ओमवीर सिंह आयुषी रचना सुनीता सुशीला समीर राणा हसन अंसारी नवाब सैफी सलीमुद्दीन कुंभकरण हरित शैलेंद्र लियाकत विजेंद्र कश्यप महबूब चौधरी मुनेश इंद्रेश मुफ्ती मोहम्मद कासिम इसरार रितेश सैनी कुलवंत कश्यप महेश जाटव विजेंद्र भड़ाना मोहित कश्यप डॉक्टर भगत सिंह सोमपाल गौतम आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान