मेरठ:-स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र रचा जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा एड जे एस कश्यप एवं प्रदेश अध्यक्ष मा एड मनका प्रसाद सरोज के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर 75 वीं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के नाम पर गुलामी की जंजीरो मे जकडने का षड्यन्त्र का भण्डाफोड करने हेतू राष्ट्रस्तर पर भारतीय राष्ट्रपति के नाम प्रत्येक जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि आज देश मे व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कार्यरत है कुछ असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को जानकारी दी कि जब देश की स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का महोत्सव मना रहा था उसी समय अध्यापक छैल सिंह द्वारा छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल को घडे से पानी पीने के कारण अमानवीय एवं बर्बर्तापर्वक पीट पीटकर हत्या कर देना असन्वैधानिक्ता के साथ साथ अमानवीय भी है जो आतंकवाद की श्रेणी मे आता है इसलिये छैल सिंह को आतंकवादी घोषित कर म्रत्यूदंड देना देश व न्याय हित मे आवश्यक है।
भाजपा और एवं अन्य संगठनो के द्वारा देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने और बयानबाजी कर देश मे मनुस्म्रती लागू करने का भ्रम फैलाया जा रहा है। इस कारण निर्दोश, गरीब, असहाय एवं अनुसूचित जाति पिछडी जाति अतिपिछडे अल्पसंख्यक समुदाय समस्त मूल निवासियों पर जबरदस्ती अत्याचार किये जा रहे हैं। कुछ षड्यंत्रकारी संगठन व्यक्ति नया संविधान लागू करने के और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं जो असंवैधानिक कार्य है और देश हित में नहीं है इस प्रकार के बवंडर फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और आतंकवादी देशद्रोही के मुकदमे दर्ज होने चाहिए। ज्ञापन देने वालो मे मेरठ मंडल कोआर्डिनेटर कारी मोहम्मद इरफान, आयुष्मति सविता सिंह, शहाबुद्दीन, मीनू चौधरी गोरा अनूप ओमवीर सिंह आयुषी रचना सुनीता सुशीला समीर राणा हसन अंसारी नवाब सैफी सलीमुद्दीन कुंभकरण हरित शैलेंद्र लियाकत विजेंद्र कश्यप महबूब चौधरी मुनेश इंद्रेश मुफ्ती मोहम्मद कासिम इसरार रितेश सैनी कुलवंत कश्यप महेश जाटव विजेंद्र भड़ाना मोहित कश्यप डॉक्टर भगत सिंह सोमपाल गौतम आदि मौजूद थे।