राजु गादरे: समीक्षा बैठक में माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष, राजुद्दीन गादरे एवम कारी मो,इरफान एवम पार्टी के अन्य पदाधिकारी गड़ तशरीफ ला रहे हैं।
गाजियाबाद के निवासियों को सूचित किया जा रहा है कि कल दिनांक 09.08. 2022 दिन मंगलवार को लोनी विधान सभा के कार्यालय बी. 81, आदेश नगर लोनी देहात गाजियाबाद में पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा हूं। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय राजुद्दीन गादरे, मंडल संयोजक कारी मो. इरफान एवम पार्टी के अन्य पदाधिकारी तशरीफ ला रहे हैं।नए और पुराने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है आप सभी से अनुरोध है कि कल ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर बैठक को सफल बनाएं धन्यवाद
आप का शुभ चिंतक, नीरज कुमार पासी
गाजियाबाद जिला कोआर्डिनेटर
मो. 9811969714