वांछित अभियुक्त गण दुर्गा प्रसाद पुत्र झाझन लाल व श्रीमती डल्लो देवी निवासी ग्राम खमरिया पुल को थाना जहानाबाद पुलिस ने भेजा जेल
वांछित अभियुक्त गण दुर्गा प्रसाद पुत्र झाझन लाल व श्रीमती डल्लो देवी निवासी ग्राम खमरिया पुल को थाना जहानाबाद पुलिस ने भेजा जेल
आज दिनांक 26.09.22
को थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/22 धारा 498ए/328/494/306 भादवि0 व 3/4 DP ACT में नामजद वांछित अभियुक्तगण 1. दुर्गाप्रसाद पुत्र झाझनलाल 2. श्रीमती डल्लो देवी पत्नी दुर्गाप्रसाद निवासीगण ग्राम खमरियापुल थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को खमरियापुल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगण
1.दुर्गाप्रसाद पुत्र झाझनलाल उम्र 58 वर्ष निवासी खमरियापुल थाना जहानाबाद पीलीभीत
2.डल्लो देवी पत्नी दुर्गाप्रसाद उम्र 56 वर्ष निवासी खमरियापुल थाना जहानाबाद पीलीभीत।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक प्रभाषचन्द्र थाना जहानाबाद पीलीभीत
2.का0 मोहित यादव थाना जहानाबाद पीलीभीत
3.का0 सविन्द्र कुमार थाना जहानाबाद पीलीभीत
4.का0 जयाप्रभा शर्मा थाना जहानाबाद पीलीभीत।
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ में आमिर मलिक की रिपोर्ट