Skip to main content

युवाओं को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद पीलीभीत में "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की की गई शुरुआत....

 उत्तर प्रदेश पीलीभीत युवाओं को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद पीलीभीत में "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की की गई शुरुआत....


पीलीभीत पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार प्रभु द्वारा शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज से "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा गया कि नशा करने वाला व्यक्ति ना सिर्फ स्वयं को बल्कि उसके पूरे परिवार तथा समाज को नुकसान पहुंचाता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष शराब के कारण करीब 30 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।


 अकेले भारत में प्रतिदिन तंबाकू के सेवन से करीब 3500 लोगों की मृत्यु हो जाती है। छात्र-छात्राओ संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का ही नहीं बल्कि गांजा, कोकिन, अफीम, डेंडराइट, स्मैक, और नशीली दवाओं आदि का भी है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है वही नशे के कारण कई युवा क्राइम भी कर रहे हैं। 


  पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार प्रभु द्वारा छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत संवाद करते हुए "नशे से दूरी स्वास्थ्य है जरूरी" स्लोगन के साथ हर प्रकार के नशे से दूरी बनाने की अपील की।      इस दौरान डॉ0 श्री दीपक चरण साइकाइट्रिस्ट (एसआरएमएस बरेली), सामाजिक कार्यकर्ता श्री सिराज, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री ज्योति यादव,  पुलिस उपाधीक्षक शिक्षक गण व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*

*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।  बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता  मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति  पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,

*पिछड़ों अति पिछड़ों शूद्रों अछूतों तथाकथित जाति धर्म से आजादी की चाबी बाबा साहब का भारतीय संविधान-गादरे*

(हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और  भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें--गादरे)* मेरठ:--बाबा ज्योति बा फुले और बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न ही नहीं विश्व रतन की जयंती पर हमें शपथ लेनी होगी की हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त मूल निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आज हम कुछ विदेशी षड्यंत्र कार्यों यहूदियों पूंजीपतियों अवसर वादियों फासीवादी लोगों के चंगुल से निकलने के लिए एक आजादी की लडाई लरनी होगी। आज भी आजाद होते हुए फंसे हुए हैं। डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र और भारतीय संविधान को अपने हाथों से दुश्मन के चंगुल में परिस्थितियों को समझें। sc obc st MINORITIES खुद सर्वनाश करने पर लगे हुए हैं और आने वाली नस्लों को गु