Skip to main content

जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ में शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया

            


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत के निर्देशन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना सेहरामऊ उत्तरी  व व0उ0नि0 श्री राजीव सिंह चौहान  कार्यवाहक चौकी प्रभारी गढवा खेड़ा  द्वारा मय हमराहीयानो के अवैध शस्त्रो की खरीद फरोख्त के व्यापार मे सलिंप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,  जिनके कब्जे से  बड़ी संख्या मे अवैध शस्त्र व कारतूस 04 बने तंमचे 315 वोर व एक तमन्चा 12 बोर व 3 अधबने तमंचे मय 6 जिन्दा कारतूस  व 7 खोखा कारतूस 12 बोर, 7 जिन्दा कारतूस व 5 खोखा कारतूस 315 बोर मय शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्तगणों से बरामदगी के  सम्बन्ध मे थाना सेहरामऊ उत्तरी पर अभियुक्त 01. रामअवतार पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष 02. विमलेश पुत्र छोटेलाल निवासीग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष के विरुद्ध मु0अ0स0 173/2022 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किये गये।  विवरण निम्नवत है । 


 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

01. रामअवतार पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत 

02. विमलेश पुत्र छोटेलाल निवासीग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.वरि0उ0नि0/ कार्यवाहक चौकी प्रभारी गढवा खेडा राजीव सिंह चौहान 

2.हे0का0 204 जगदीश प्रसाद

3.का0 1427 आयुष त्यागी

4.का0 1492 राहुल त्यागी

5.का009 रामविनय सिंह थाना से0म0उ0, पीलीभीत ।


बरामदगी

04 बने तंमचे 315 बोर, 01 तमन्चा 12 बोर व 3 अधबने तमंचे मय 6 जिन्दा कारतूस व 7 खोखा कारतूस 12 बोर, 7 जिन्दा कारतूस व 5 खोखा कारतूस 315 बोर मय शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण ।

  


 अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास

रामअवतार पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत

1. मु0अ0स0 145/04 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत

2. मु0अ0स0 146/04 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत

3. मु0अ0स0 243/06 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत

4. मु0अ0स0 200/07 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना से0म0उ0 पीलीभीत

5. मु0अ0स0 284/14 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत

6. मु0अ0स0 20/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना से0म0उ0 पीलीभीत


विमलेश पुत्र छोटेलाल  निवासीग्राम कुर्रैया थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान