Skip to main content

मित्रता के रिश्ते को शर्मसार कर अपने ही मित्र की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना बीसलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पीलीभीत के थाना बीसलपुर
दिनांक 12.09.2022 को थाना दियोरिया कला क्षेत्रान्तर्गत खन्नौद नदी में एक शव ग्राम चौकीदार की सूचना पर बरामद हुआ जिसकी पहचान हिमांशु गंगवार पुत्र हरप्रसाद गंगवार निवासी ग्राम नगीपुर भडरिया थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के रुप में मृतक के पिता हरप्रसाद द्वारा की गयी, मृतक हिमांशू दिनांक 11.09.22 से गुमशुदा था जिसके सम्बन्ध मे थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0 558/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में अभियुक्त  1. विकास पुत्र सत्यपाल 2.विजय पुत्र हरिशरण निवासीगण ग्राम अहरौला थाना भुता जनपद बरेली के नाम प्रकाश में आये, घटना के सफल अनवारण हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा 03 टीमें गठित गयी जिसके फलस्वरूप टीमों द्वारा प्रभावी व त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण 1.विकास, 2.विजय उपरोक्त को रम्पुरा रोड से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण


पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण विकास व विजय उपरोक्त ने एकमत होकर बताया कि मैं और विजय एक ही गांव के है आपस में दोस्त है, ग्राम नगीपुर भडरिया का हिमांशु भी हमारा दोस्त था हम सभी लोग सरस्वती विद्या मन्दिर में पिछले कई साल से पढते हैं, विजय ने कई साल पहले सरस्वती स्कूल छोड दिया था दोस्त होने के नाते हमारा विजय के कमरे पर और उसके फूफा के यहाँ भी आना जाना था वह सब लोग भी हम दोनों को जानते व पहचानते हैं। लगभग 03 महीने पहले मैनें हिमांशु से 20 हजार रुपये उधार लिये थे जो मुझसे खर्च हो गये। हिमांशु मुझ पर बार-बार पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था लेकिन मै पैसे का इन्तेजाम नहीं कर पा रहा था। विजय मेरा पक्का दोस्त है मैनें अपनी समस्या विजय को बतायी और हम दोनो ने हिमांशु से छुटकारा पाने के लिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान कुछ दिन पहले ही बनाया था। दिनांक 11.09.2022 को रविवार के दिन दोपहर के समय पूर्व योजना के मुताबिक मैं और विजय अपने गांव से अपनी मो0सा0  UP25DM2713 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला से चले । मैने अपने मोबाईल नम्बर 8057654489 से हिमांशु के मोबाईल न0- 9815426815 पर फोन करके उसे बहाने से बीसलपुर बुलवाया और हम तीनो मेरी मो0सा0 से पूरनपुर घूमने जाने का बहाना बनाकर हिमांशु को दियोरिया कलां वन विभाग के जंगल में खन्नौद नदी के पुल पर ले गये वहाँ से नदी में मगरमच्छ दिखाने का बहाना बनाकर पुल से नीचे जंगल में ले गये और बातो ही बातों में विजय ने अपने गले में पडे काले रंग के गमछे से हिमांशु का मुँह लपेटकर उसे गला घोटकर मारने का प्रयास किया लेकिन हिमांशु चिल्लाने लगा तो हम दोनों ने मिलकर उसे एकदम नदी में पानी में खीच लिया, विजय ने उसके दोनो पैर पकड लिये और मैने उसकी गर्दन पकडकर पानी में डूबो दिया थोडी ही देर में हिमांशु का शरीर ढीला पड गया। इस प्रकार हम दोनों ने मिलकर पानी में डूबो-डूबो कर हिमांशु की हत्या कर दी

बरामदगी का विवरण
एक काले रंग की हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर UP 25DM 2713  व एक काले रंग का गमछा व एक जोडी हवाई चप्पल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार 
2.निरीक्षक अपराध  अरुण कुमार 
3.उ0नि0 श्री नवीन कुमार 
4.का0 कपिल भाटी  
5.का0 आकाश कुमार
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन