बीसलपुर निवासी मेडिकल संचालक की किडनैपिंग के बाद हत्या का बीसलपुर पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्तों की निशानदेही पर शब हुआ बरामद|
पीलीभीत, जनपद के थाना बीसलपुर में मेडिकल संचालक पीलीभीत किसी काम के लिए आ रहा था इतने में किसी ने उसको किडनैप कर लिया उसके परिवार वालों ने थाना बीसलपुर में एफ आई आर दर्ज की
दिनाकं 05.09.22 को थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0-541/22 धारा-365 भादवि पंजीकृत कराया गया, जिसके अनावरण हेतु गठित अलग-अलग टीमों द्वारा 03 संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछताछ करने पर संदिग्धों की निशानदेही के आधार पर आज दिनांक 12.09.22 को मृतक मो0 आसिफ पुत्र मो0 अनीस निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर का शव थाना बीसलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोविल पतीपुरा के जंगल से बरामद किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है एवं तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है| हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ चीफ पीलीभीत आमिर मलिक की रिपोर्ट