हम करेंगे समाधान के लिए न्यूरिया हुसैनपुर से डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी की रिपोर्ट
पीलीभीत,आज दिनांक 16 सितम्बर 2022 को चौ. उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, मझोला में विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की 'छात्र लिखित परीक्षा' का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा षष्ठ की छात्रा कुमकुम मौर्य, कक्षा सप्तम की छात्रा वैष्णवी सिंह, कक्षा अष्टम की छात्रा राशि अग्रवाल, कक्षा नवम् की छात्रा पूनम, कक्षा दशम की छात्रा नीतू राजपूत, कक्षा एकादश के छात्र कौशल कुमार तथा द्वादश के अभिराज, सपन, और पिंकी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सुनील जी ने सभी चयनित विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान रोहित जी ने किया। इस अवसर पर समस्त आचार्य, आचार्या व सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।