मस्जिद के सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज महिलाओं ने एसपी ऑफिस व आवास का किया घेराव दी आत्मदाह की चेतावनी....
उत्तर प्रदेश पीलीभीत.....
पीलीभीत में जामा मस्जिद के सेक्रेटरी समेत सात अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे मुकदमे के मामले में आज बड़ी संख्या में एसपी आवास पहुंची। महिलाओं ने मामले का विरोध करते हुए एसपी ऑफिस आवास का घेराव किया। महिलाओं ने बताया कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती तो हर शुक्रवार को एक महिला मदरसे के बाहर आत्मदाह कर लेगी।
पीलीभीत के चंदोई मे फहतहा की नमाज के दौरान मौलाना जरताब रजा और जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी सिराज के बीच विवाद हुआ था। सेक्रेटरी सिराज पक्ष के लोगों का आरोप था कि मौलाना जरताब रजा भड़काऊ भाषण दे रहा था। जिसमें जरताब रजा के पुत्र ने खुद के साथ मारपीट किए जाने और हत्या करने के प्रयास मे पुलिस को तहरीर दी थी।पुलिस ने मौलाना के पुत्र की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सेक्रेटरी सिराज पक्षी के कुल 7 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आज सुबह सिराज पक्ष की करीब 40 महिलाएं एकजुट होकर एसपी आवास जा पहुंची और एसपी से मिलने की बात कही। महिलाओं के इकट्ठा होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया और सीओ सिटी ने महिलाओं को समझा-बुझाकर पुलिस लाइन बुलाया। पुलिस लाइन में एसपी से मिलने पहुंची महिलाओं ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मौलाना जरताब के दबाव में एक तरफा कार्रवाई की है तथा महिलाओं की तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। महिलाओं ने बताया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो हर शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद मौलाना जरताब रजा के मदरसे के बाहर एक मुस्लिम महिला आत्मदाह करेगी।
हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट