मस्जिद के सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज महिलाओं ने एसपी ऑफिस व आवास का किया घेराव दी आत्मदाह की चेतावनी....
उत्तर प्रदेश पीलीभीत.....
पीलीभीत में जामा मस्जिद के सेक्रेटरी समेत सात अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे मुकदमे के मामले में आज बड़ी संख्या में एसपी आवास पहुंची। महिलाओं ने मामले का विरोध करते हुए एसपी ऑफिस आवास का घेराव किया। महिलाओं ने बताया कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती तो हर शुक्रवार को एक महिला मदरसे के बाहर आत्मदाह कर लेगी।
पीलीभीत के चंदोई मे फहतहा की नमाज के दौरान मौलाना जरताब रजा और जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी सिराज के बीच विवाद हुआ था। सेक्रेटरी सिराज पक्ष के लोगों का आरोप था कि मौलाना जरताब रजा भड़काऊ भाषण दे रहा था। जिसमें जरताब रजा के पुत्र ने खुद के साथ मारपीट किए जाने और हत्या करने के प्रयास मे पुलिस को तहरीर दी थी।
हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट