शिक्षा मंत्री ने नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के चेयरमैन पति एवं पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम को अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए किया सम्मानित|
न्यूरिया हुसैनपुर से डॉक्टर इब्राहीम कुरैशी की रिपोर्ट,
पीलीभीत/न्यूरिया, आदर्श नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में स्थित कम अपोजिट विद्यालय नंबर एक विद्यालय नंबर दो तथा तथा कन्या जूनियर हाई स्कूल के बेहतर रखरखाव तथा साफ-सफाई एवं चकाचौंध से पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह द्वारा नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के चेयरमैन पति एवं पूर्व चेयरमैन जनाब अब्दुल फयूम को सम्मानित किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी पुलकित खरे भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा तथा न्यूरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के सभासद प्रत्याशी अलीम अहमद वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रत्याशी अजहर जिलानी सभासद शरफुद्दीन नूरी शौकत अली सभासद पति एवं पत्रकार मोहम्मद तहसीन अब्दुल सत्तार भाजपा नेता राकेश चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे