सरधना 25/10/2022 आज एसपीएल 3 मे सुल्तान वॉरियर्स ने एस एस जी टीम को 5 विकेट से हराया । सरधना के मंडी ग्राउंड मे चल रहे एसपीएस 3 सरधना प्रिमियर लीग मे आज सुल्तान वॉरियर्स का मैच एस एस जी टीम से हुआ । टॉस जीतकर एस एस जी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 वे ऑवर में 137 पर आल आउट हो गयी।
जिसका पीछा करते हुए टीम सुल्तान वॉरियर्स ने 19 ऑवर 1 बॉल पर 140 रन बनाकर जीत लिया।
सलमान खतौली की शानदार आल राउंड प्रदर्शन 1 विकेट और 14 बॉल में तेज तरार 29 रन की पारी को देखते हुए मैन ऑफ दा मैच चुना गया। जिसमे सुल्तान टीम स्पोटर मास्टर इनाम सर की तरफ से 500 रूपए और सिराजुद्दीन मलिक की तरफ से मैंन आफ दा मैच ट्रॉफी और 500 रूपए सलमान खतौली को दिए गए। इस अवसर पर टीम ऑनर और कप्तान जावेद सईद, कोच महराज अंसारी, स्पोन्सर्ड एवं सपोटर राशिद कुरैशी (आइका हैल्थ), ज़िया उर रहमान, साजिद मलिक, शौकीन मलिक, आकिब मिर्जा, शहजाद मिर्ज़ा आदि शामिल रहे। शानदार टूर्नामेंट करा रहे एसपीएल कमेटी के सदस्य खलीक भाई, शाहनवाज कुरैशी, पीयूष भाई, फरमान अंसारी, शाहवेज अंसारी, शाहनवाज भाई, फैजान आदि शामिल रहे।