Skip to main content

हजरत शाह शराफत अली मियां के 55 वें उर्स के मौके पर जश्ने शाह शराफ़त अली मियां रह. अलैह का शानदार इनिकाद

 हजरत शाह शराफत अली मियां के 55 वें उर्स के मौके पर जश्ने शाह शराफ़त अली मियां रह. अलैह का शानदार इनिकाद, 

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली,माहे ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम व उर्स-ए-शराफ़ती के पुरनूर मौके पर शहर में जगह -जगह हमेशा की तरह "जश्ने शाह शराफ़त अली मियां" मनाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज बतारीख 30 सितंबर बरोज़ जुमा मुताबिक 3 रबीउल अव्वल मोहल्ला गुलाब नगर घोसियों वाली मस्जिद के पास जश्ने शाह शराफ़त अली मियां रहमतुल्लाह अलैह मनाया गया।प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से बाद नमाज़े ईशा रात 9:00 बजे किया गया, जिसकी निज़ामत मुख्तार तिलहरी सकलैनी ने की।

प्रोग्राम पीरो मुरशिद हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियां (मियां हुज़ूर) की सरपरस्ती में हुआ।                                            इससे पहले बाद नमाज़ मगरिब शाम 7 बजे पीरो मुरशिद मियां हुज़ूर गुलाब नगर तशरीफ़ ले गए, पीरो मुरशिद की आमद पर अहले मोहल्ला ने आपका ज़ोरदार इस्तकबाल किया और फातिहा कराई और इसके बाद पूरे मोहल्ले व दूर दराज़ के हज़ारों अकीदतमंदों के लिए लंगर शुरू कर दिया गया, लंगर का एहतिमाम शाह सकलैन एकेडमी (यूनिट गुलाबनगर) की जानिब से बड़े पैमाने पर किया गया, पूरी रात लंगर जारी रहा।                                        तकरीरी प्रोग्राम की शुरुआत रात 9 बजे हुई जिसमें कन्नौज से तशरीफ़ लाए हज़रत अल्लामा अज़ीज़ मुजद्दिदी साहब ने अपनी तकरीर में कहा कि सिलसिला ए नक्शबंदिया के अज़ीम बुज़ुर्ग हज़रत इमाम रब्बानी महबूब ए सुब्हानी मुजद्दिद अलिफ़सानी शेख़ अहमद फारूकी सरहिंदी रहमतुल्लाह अलैह जो एक हज़ार साल के लिए मुजद्दिद हैं ये आप ही का फैज़ान है जो सिलसिला ए सक़लैनिया आज पूरे हिंदुस्तान व बैरूनी मुल्क में खूब तेज़ी से फल फूल रहा है और आज पीरे तरीकत हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर के मुरीदीन व चाहने वालों की तादाद लाखों से भी कहीं ज़्यादा है और अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के फ़ज़ल से आपकी बुजुर्गी ओ सखावत का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है|

प्रोग्राम में हाफ़िज़ आमिल ककरालवी, हसीब रौनक सकलैनी, मजहर सकलैनी आदि ने नात ओ मनकबत शरीफ़ की शानदार कलाम पेश किए जिससे अकीदतमंद खूब महजूज़ हुए। 

प्रोग्राम में फैज़ाने शाह शराफ़त की बारिश में अकीदतमंद खूब नहाते रहे। हज़ारों की तादाद में अकीदतमंदों ने प्रोग्राम में शिरकत की।

प्रोग्राम के आखिर में खुसूसी दुआएं हुईं और सभी लोगों को पीरो मुरशिद के नक्शे कदम और तालीम पर अमल करने की हिदायतें फरमाई।                                                                      प्रोग्राम के आयोजक हाजी गुड्डू सकलैनी, कमाल सकलैनी, जमाल सकलैनी, कमरुद्दीन सकलैनी, शहज़ाद सकलैनी, नुरुद्दीन सकलैनी, शकील सकलैनी, सरताज सकलैनी, इमरान सकलैनी आदि की देख - रेख व निगरानी में कामयाबी के साथ संपन्न हुआ।

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*

*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।  बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता  मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति  पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,

*पिछड़ों अति पिछड़ों शूद्रों अछूतों तथाकथित जाति धर्म से आजादी की चाबी बाबा साहब का भारतीय संविधान-गादरे*

(हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और  भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें--गादरे)* मेरठ:--बाबा ज्योति बा फुले और बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न ही नहीं विश्व रतन की जयंती पर हमें शपथ लेनी होगी की हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त मूल निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आज हम कुछ विदेशी षड्यंत्र कार्यों यहूदियों पूंजीपतियों अवसर वादियों फासीवादी लोगों के चंगुल से निकलने के लिए एक आजादी की लडाई लरनी होगी। आज भी आजाद होते हुए फंसे हुए हैं। डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र और भारतीय संविधान को अपने हाथों से दुश्मन के चंगुल में परिस्थितियों को समझें। sc obc st MINORITIES खुद सर्वनाश करने पर लगे हुए हैं और आने वाली नस्लों को गु