हरिद्वार नेशनल हाईवे रोड लाहौर गंज के पास ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत उमरिया पुलिस पहुंची मौके पर|
पीलीभीत की तहसील अमरिया दिनांक 09,10,2022 जश्ने ईद मिलादुन्नबी की सजावट देखने आए बरेली के नगर पंचायत फरीदपुर से तीन लड़के पीलीभीत की तहसील अमरिया के ग्राम हररायपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की सजावट देखकर वापस घर जा रहे थे नेशनल हरिद्वार हाईवे रोड लाहौर गंज के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में आमने सामने भिड़ंत होने से दो मौके पर ही दम तोड़ दिया जैसे इस एक्सीडेंट का अमरिया पुलिस को पता चला मौके पर एसएचओ कमलेश कांत वर्मा अपनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया और ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में कर ली जब देखा तो दो लड़के मौके पर ही दम तोड़ गए थे और तीसरे लड़के को तुरंत डिस्ट्रिक्ट पीलीभीत के लिए रेफर कर दिया गया और दोनों लड़कों का पंचनामा भर के डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए डिस्ट्रिक्ट पीलीभीत भेज दी गई पता चला कि तीसरे लड़के का इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया तीनों का पंचनामा भर के डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है नगर पंचायत फरीदपुर जिला बरेली के लड़कों के घर में खुशी के बदले मातम छा गया
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट