Report By:khaleel shah शनिवार को सरधना प्रीमियम लीग का महा आयोजन का आगाज़ हुआ जिसका उद्घाटन एससीबी अध्यक्ष बांके पॉवर ने फीता काटकर किया। जिसमें एंपायर सलीम कुरैशी व सुनील जैन ने टॉस करा कर मैच को विधिवत रूप से शुरू कराया। उद्घाटन मैच कमेला बुल्स एवं रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें कमेला बुल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया, जहां रॉयल चैलेंजर्स ने पहले खेलते हुए 15 ओवरो ऑल आउट होने पर केवल 67 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें रनों का पीछा करते-करते कमेला बुल्स ने 2 विकेट खोने पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
कमेला बुल्स ने उक्त मैच को 8 विकेट से जीता। कमेला बुल्स के जावेद नेता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर समाज सेवी सूर्यदेव त्यागी, मिर्ज़ा इस्माईल, वीरेंद्र चौधरी, सिराजुद्दीन मलिक, सुभाष चावरिया, संजीव गुप्ता, मेहराज अंसारी, राशिद कुरैशी, जिशान कुरैशी हाजी कयामुद्दीन, इमरान ठाकुर, रिहान मलिक, सोकिन बेताब, जोर्ज स्टीफन, डॉ सोनू, जाहिद कुरैशी, हकीम रहीश, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सरधना एसपीएल अध्यक्ष शाहवेज अंसारी, आयोजक फरमान अंसारी व खलीक अहमद,महामंत्री पियूष त्यागी, सचिव ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष सोनू, शाहनवाज कुरेशी, हामिद अंसारी, मीडिया प्रभारी रेहान आलम, आदि लोग मौजूद रहे। तनवीर ने स्कोर बोर्ड का कार्य किया। संचालन इरफ़ान जावेद सिद्दीकी व दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शरद त्यागी , मैच के संरक्षक के तौर पर मौजूद रहे।