सरधना(मेरठ) के मौहल्ला तकिया कैत मैं संपूर्ण टीकाकरण का कैंप लगाया गया। जिसका, हाजी रहीश निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन, इरफ़ान उज्ज जमा, ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। निज़ाम अंसारी चेयरमैन ने कहा हम लगातर लोगो को जागरुक कर रहें है के 5 साल तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण हर हाल में करवाएं। साथ ही पोलियों की दवा भी रेगूलर पिलवातें रहें। जिसमे अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर कि श्रीमती रीतू एनम व बिंदिया आशा का मुख्य रुप से सहयोग रहा। ओर अब जगह जगह कोरोना डोज के लिए भी लोगो को जागरूक व कोरोना वैक्सीनेशन कैप लगाने का कार्य करा चल रहा है। इस तरह के कैंप शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र डॉक्टरों के सहयोग से सरधना नगर में लगातार लगवाते रहते हैं।जिनकी नगर व आस पास क्षेत्र के लोग भी सराहना करते हुए नज़र आते हैं। मुन्ना मेंबर, साकिर मेंबर, ज्या रहमान पूर्व मेंबर, सकील, सईद कुरैशी, नाजिम अंसारी, रियाजुद्दीन मिर्ज़ा, मकसूद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।