आज आर्यिका रत्न, भारत गौरव, विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य 105 श्री ज्ञानमती माताजी के बहुप्रतीक्षित शहर में भाग मंगल प्रवेश पर उत्साहजनक माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े|
आज आर्यिका रत्न, भारत गौरव, विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य 105 श्री ज्ञानमती माताजी के बहुप्रतीक्षित शहर में भाग मंगल प्रवेश पर उत्साहजनक माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े|
बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
पूज्य माता जी के चरण वंदन व अभिनंदन के बाद ज्ञानमती माताजी के मंगल प्रवचन का श्रद्धालुओं ने लाभ प्राप्त किया|
बरेली,आज आर्यिका रत्न, भारत गौरव, विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य 105 श्री ज्ञानमती माताजी के बहुप्रतीक्षित शहर में भव्य मंगल प्रवेश पर, उत्साहजनक माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े।आयोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि स्वागत व अभिनंदन टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी, स्कॉलर इंटरनेट इंस्टिट्यूट, परसाखेड़ा आदि स्थानों पर पूज्य माता जी व संघ का हुआ, संघ के चौपला चौराहे के समीप पहुंचने पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, बैंड बाजों की धुनों और जयकारों के बीच श्रद्धालु थिरकते हुए जैन मंदिर, रामपुर गार्डन पहुंचे, जहां शोभायात्रा विशाल सभा में परिवर्तित हो गई।
पूज्य माता जी के पाद प्रक्षालन के उपरांत उनकी आरती उतारी गई व सभी श्रद्धालुओं ने पूज्य माता जी का चरण वंदन व अभिनंदन किया।
इसके बाद ज्ञानमती माताजी के मंगल प्रवचन का श्रद्धालुओं ने लाभ प्राप्त किया।
श्री महावीर निर्वाण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि संघ में, संघपति श्री सुभाष चंद– सुषमा जैन टिकैतनगर (उ. प्र.) के कुशल संचालन में संघ का विहार गतिमान है, साथ में प्रज्ञाश्रमणी श्री चंदनामति माताजी सहित 7 आर्यिका, 1 छुल्लक जी, पीठाधीश्वर रविंद्र कीर्ति स्वामी जी, डॉ.जीवन प्रकाश जैन, प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन एवं बाल ब्रह्मचारिणी कु.बीना बहनजी सहित 15 ब्रह्मचारिणी बहनें आदि हैं। समिति के मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि जिन धर्मभावना के साथ संघ का विहार कुशलतापूर्वक संपन्न हो रहा है।
स्वागत, शोभायात्रा व सभा में, सुरेंद्र कुमार जैन, सत्येंद्र जैन, सतीश जैन, सौरभ जैन, मुकेश जैन, मयूर जैन, सुनील जैन, अनिल जैन, पंकज जैन, कुसुम जैन, साधना जैन, त्रिशला जैन, अंजू जैन, विजय रानी जैन, आशा जैन, संजय जैन, सुबोध जैन, प्रकाश जैन, अश्वनी जैन, शोभा जैन, अंकिता जैन, तनु जैन, के.के. महेश्वरी, आलोक जैन, सुमन कुमार जैन, पी.सी जैन, सुबोध मित्तल, सपना जैन, रमेश जैन, संजय जैन का विशेष सहयोग रहा।