SPL के टूर्नामेंट में आज SKR टीम के आसमौहम्मद ने रिकार्ड कायम करके अपनी टीम की केवल मैच ही नही जिताया बल्कि SKR को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। सरधना के मंडी ग्राउंड मे खेल गये मैच में सुल्तान वारियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये थे । जिसके जवाब उतरी SKR के लिये बड़ी चुनौती थी उसे अत्यधिक रनरेट से मैच जीतना जरूरी था तब ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी। यह कारनामा कर दिखाया आस मौहम्मद ने जिसने 36 बाल मे 82 बनाये जिसमे 10 चौके और 4 छक्के लगाकर मात्र 11 ओवर मे यह मैच जीत लिया। SKR 3 विकेट खोकर मैच जीत गयी और सेमी फाइनल में भी पहुंच गयी। कहते है के मुश्किल घड़ी मे हिम्मत से ही मंजिल मिलती है। इसलिए तो कहा जाता है हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा
सरधना प्रीमियर लीग का यह तीसरा सीजन है पहले सीजन में आस मोहम्मद मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और शानदार कारनामा किया था। सर्वाधिक रन बनाकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
एसपीएल टूर्नामेंट मेरठ जिले के सरधना तहसील में बहुत लोकप्रिय हो चुका है लोग दूर-दराज से आकर क्रिकेट का आनंद लेते हैं। सरधना क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने में एसपीएल की अहम भूमिका होती जा रही है। एस पी एल के आयोजकों की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि मात्र तीसरे सीजन में ही एसपीएल पूरे जिले में लोकप्रियता हासिल कर चुका है।