आज वार्ड न 37 पप्पू कॉलोनी में भावी प्रत्यासी एआईएमआईएम आस मोहम्मद सैफी के कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने किया।
कार्यालय उद्घाटन के उपरांत वार्ड 37 के सम्मानित लोगो को संबोधित करते हुए पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा की आस मोहम्मद सैफी आप लोगो की सेवा करेगा,कोई वोट बाटने न पाए,कोई वोट डालने से न बचे इसका विशेष ध्यान रखना होगा,बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी जी की सोच है की हर घर शिक्षा हो ताकि आने वाला भविष्य देश का बेहतर हो,अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की बधाई दी एवं गरीब बच्चो में पेंसिल कॉपी का भी वितरण किया।।
कार्यालय उद्घाटन के समय मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष वाहिद सैफी,पूर्व पार्षद यामीन अंसारी,अब्दुल रज्जाक,युवा नेता साहीद सैफी,शमशाद सैफी,आमिल खान,वार्ड 37 के अध्यक्ष संजय सागर,अमित कुमार,सुनील सिंह,इब्राहिम सैफी, फरीन सैफी, आदि वार्ड 37 की सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
भवदीय
पंडित मनमोहन झा गामा
महानगर अध्यक्ष
AIMIM गाजियाबाद