अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड के माननीय अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया|
अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड के माननीय अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया|
उत्तराखंड खटीमा से हनीफ रज़ा की रिपोर्ट,
बहुउद्देशीय शिविर में पशु पालन, श्रम, कृषि विभाग द्वारा सम्बन्धितों को योजनाओं की जानकारी दी गई
उत्तराखंड,खटीमा 28 जनवरी 2023- उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के मा0 अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शनिवार को विकास खण्ड खटीमा के अन्तर्गत ग्राम दियां में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समाज कल्याण विभाग द्वारा 08 दिव्यांगजनों के बस यात्रा पास बनाये गये, वृद्धावस्था, दिव्यांग, किसान पेंशन, अटल आवास योजना के आवेदन वितरित किये गये तथा 19 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये गये। ग्राम विकास विभाग द्वारा 33 बीपीएल कार्ड बनाये गये। उद्यान विभाग द्वारा 03 किग्रा सब्जी बीज वितरित किये गये। पशुपालन, श्रम, कृषि विभाग द्वारा सम्बन्धितों को योजनाओं की जानकारी दी गयी। पूर्ति विभाग के एक लाभार्थी की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में मंडी चेयरमैन नन्दन सिंह खड़ायत, खण्ड विकास अधिकारी असीत आनन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, बाल विकास अधिकारी एवं पीसी जोशी, सतीश चैहान, सतपाल बत्रा आदि उपस्थित थे।