सरधना (मेरठ ) दर्पण समाज सेवा समिति के कार्यालय में आज 24 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि साजिद मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बहुत ही गौरवान्वित दिन है कि आज के दिन उत्तर प्रदेश की स्थापना की गई थी और हम बड़े गर्व और हर्ष के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं। दर्पण समाज सेवा समिति के कार्यालय में इस मौके पर अपने अपने विचारों से कई वक्ताओं ने लोगों को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की बहुत सारी खूबियों के बारे में बताया।इस अवसर पर ऐसे बेताब मोहम्मद आबिद मोमिन अली मोहम्मद जुबेर मोहम्मद आदिल डॉक्टर हाशिम मलिक बृजपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।
उत्तर प्रदेश आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। 2018 से स्थापना दिवस कार्यक्रम तीन दिन तक मनाया जाता है और इसमें सभी सरकारी विभागों की भागीदारी होती है। इस दौरान 26 जनवरी तक राज्य भर में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस निवेश और रोजगार के मुख्य विषय पर केन्द्रित है। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम और नोएडा के नोएडा शिल्प ग्राम में होंगे, जबकि जिला मुख्यालयों में भी जिला स्तर पर आयोजन होंगे। इस दौरान निवेश और रोजगार पर केन्द्रित संगोष्ठियां होंगी, साथ ही रोड शो और उद्यमियों के सम्मेलन भी होंगे। निवेश, रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा और उन्नत प्राकृतिक कृषि जैसे विषयों पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। फोटो और फिल्म ब्रोशर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और जिलों की विशेष प्रतिभाओं की सफलता की कहानियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
इस अवसर पर सभी कार्यक्रम स्थलों पर उत्तर प्रदेश राज्य के गठन से लेकर अभी तक प्रदेश की विकास यात्रा से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की पहल पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने की थी। राज्य में योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के गठन के बाद 2018 से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है। पहले उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था। 24 जनवरी 1950 को इस राज्य को उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान मिली।